Live
Search
Home > मनोरंजन > Bigg Boss 18 फेम इन दो कंटेस्टेंट ने की सगाई? एक्ट्रेस की मां हुई आगबबूला, कहा- मुझसे तो पूछो

Bigg Boss 18 फेम इन दो कंटेस्टेंट ने की सगाई? एक्ट्रेस की मां हुई आगबबूला, कहा- मुझसे तो पूछो

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है की दोनों ने सगाई कर ली है. इस खबर से दोनों के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. इस खबर पर एक्ट्रेस की मां ने रिएक्शन दिया है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 20, 2025 13:34:49 IST

Bigg Boss 18 Eisha Singh-Avinash Mishra Engaged?: बिग बॉस सीजन 18 में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती ने खूब चर्चा में आई थी. शो के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफई वायरल हुए थे. लोगों का कहना था कि दोनों एक दूसरे के साथ प्यार में हैं. बिग बॉस के घर के बाहर आने के बाद भी दोनों को एक साथ कई बार देखा गया है, जिसके बाद अफेयर की खबरें भी उड़ने लगी . वहीं अब ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को लेकर खबरें हैं कि दोनों के सगाई कर ली है और जल्द ही शादी भी करने वाले हैं 

We had an absolute blast dellaresortsandadventure  luxury living breathtaking views monsoon  1

ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने की सगाई? (Eisha Singh-Avinash Mishra Engaged?:)

दरअसल, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं और  सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को लेकर खबरे है कि कपल ने सगाई कर ली है. वही अब  टेली टॉक को दिए एक इंटरव्यू में ईशा सिंह की मां ने इस खबर पर अपना रिएक्ट किया है और अपनी बेटी और अविनाश मिश्रा की सगाई पर चुप्पी तोड़ी है. इतना ही नहीं बल्कि गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

We had an absolute blast dellaresortsandadventure  luxury living breathtaking views monsoon  2

ईशा सिंह की मां हुई आगबबूला (Isha Singh’s Mother Became Angry)

जी हां ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की सगाी की खबर महज अफवाह है. ईशा सिंह की मां रेखा सिंह ने इंटरव्यू में इस खबर को लेकर नराजगी जताी है. उन्होंने कहा,’जब जाने-पहचाने लोग ये सब लिखने लगते हैं तो बहुत बुरा लगता है कि ये क्या हो रहा है. मेरा नाम बोलने से पहले आप मुझसे तो पूछो.’ ईशा सिंह की मां ने कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी और कहा है,’मैं परेशान नहीं होती, मैं देखती हूं लोग कुछ भी लिख रहे हैं. मैं नजर अंदाज कर देती हूं. लोग लोग 50 चीजें अच्छी लिख रहे हैं और 50 गलत लिख रहे हैं तो हम अच्छी चीजों पर ध्यान देते हैं. अगर आप मेरा नाम ले रहे हैं- तो मैंने ईशा की लीगल टीम से बात की है. मैं लीगल एक्शन लूंगी.

We had an absolute blast dellaresortsandadventure  luxury living breathtaking views monsoon

फैंस को पसंद है ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की जोड़ी (Fans Love The Pairing Of Eisha Singh And Avinash Mishra)

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का साथ नाम जोड़ा गया हैं. दोनों जब भी एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं, तो दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में छा जाती है. लेकिन ईशा और अविनाश हमेशा ही एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं. लेकिन फैंस को दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद है.

MORE NEWS