Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > नए कपड़े पहनने से पहले धोना जरूरी या नहीं? विज्ञान ही नहीं ज्योतिष में भी है मान्यता

नए कपड़े पहनने से पहले धोना जरूरी या नहीं? विज्ञान ही नहीं ज्योतिष में भी है मान्यता

अगर आप कोई नया कपड़ा लाते हैं, तो उसे धुलना बहुत जरूरी है. इसके पीछे स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि ज्योति में भी जरूरी माना गया है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: 2025-12-20 14:45:26

New Clothes Washing: अकसर जब लोग नए कपड़े खरीदकर लाते हैं, तो कुछ लोग कहते हैं नए कपड़े पहनने से पहले धोना जरूरी है. वहीं कुछ लोग कहते हैं कि ऐसा जरूरी नहीं है. ऐसे में एक्सपर्ट्स से ये जानना जरूरी है कि आखिर सच्चाई क्या है? दरअसल, एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए कपड़ों में फैक्ट्री के केमिकल (जैसे फॉर्मलडिहाइड), बैक्टीरिया, फंगस और कीटाणु हो सकते हैं. इसलिए नए कपड़े पहनने से पहले धोने चाहिए. ये सुरक्षित, स्वच्छ और स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है.

स्वास्थ्य के लिए कपड़े धोकर पहनना जरूरी

नए कपड़ों को फैक्ट्री से स्टोर तक लाने के सफर और ट्रायल रूम में कई लोगों द्वारा छूने और पहनने तक बैक्टीरिया, फंगस और सूक्ष्मजीव (जैसे स्टैफिलोकोकस ऑरियस) कपड़ों पर आ जाते हैं. ऐसे में अगर आप इन कपड़ों को बिना धोए पहनते हैं, तो आपको त्वचा संक्रमण हो सकता है.

अगर आप कपड़ों को बिना धोए पहनते हैं, तो त्वचा पर एलर्जी और खुजली हो सकती है क्योंकि कपड़ों को चमकदार और टिकाऊ बनाने के लिए उसमें फिनिशिंग केमिकल, डाई (जैसे एज़ो-एनिलीन) और फॉर्मलडिहाइड रेजिन का इस्तेमाल किया जाता है, जो शरीर के लिए हानिकारक हो सकते हैं. 

ज्योतिष में कपड़े धोकर पहनने के फायदे

नए कपड़े पहनने से पहले उन्हें धोना जरूरी है. इसके पीछे विज्ञान और ज्योतिष दोनों हैं. विज्ञान के अनुसार, तो साफ हो गया कि स्वस्थ रहने के लिए कपड़े धोना जरूरी है. हालांकि ज्योतिष के अनुसार, कपड़ों में एक ऊर्जा होती है. ऐसे में जब हम कोई नया कपड़ा पहनते हैं, तो वह अपने साथ कई तरह की ऊर्जाएं लेकर आते हैं.

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, कपड़े कई लोगों के हाथों से होकर आते हैं. वे अपने साथ जो ऊर्जा लाते हैं उनमें नकारात्मक ऊर्जा भी शामिल हो सकती है. इन कपड़ों को बिना धोए पहनने से नकारात्मक ऊर्जा शरीर के साथ ही जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं. कपड़े धोने से नकारात्मक ऊर्जाएं खत्म हो जाती हैं. 

कहा जाता है कि ज्योतिष में कपड़ों का संबंध ग्रहों से होता है. कपड़े को धोकर और फिर धूप में सुखाने से उनमें सूर्य और वायु की सकारात्मक ऊर्जा आती है. इससे व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य और सकारात्मकता आती है, साथ ही नए कपड़े धोना शुद्धिकरण का प्रतीक माना जाता है.

MORE NEWS