Live
Search
HomeVideosShocking! बाप के नाम पर कलंक, 7 साल की बच्ची को बांध की रेलिंग के पार लटकाकर पिता ने शूट किया वीडियो!

Shocking! बाप के नाम पर कलंक, 7 साल की बच्ची को बांध की रेलिंग के पार लटकाकर पिता ने शूट किया वीडियो!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: December 20, 2025 14:38:14 IST

भरतपुर में एक पिता ने रील बनाने के लिए अपनी 7 साल की बेटी की जान जोखिम में डाल दी, उसने बच्ची को बांध बरैठा की ऊंची रेलिंग के बाहर एक लोहे के एंगल पर खड़ा कर दिया, इस खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पिता की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

भरतपुर में रील बनाने के पागलपन का एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी 7 साल की बेटी की जान खतरे में डाल दी, उसने रील बनाने के लिए मासूम बच्ची को बांध बरैठा की खतरनाक रेलिंग के पार लोहे के एंगल पर उतार दिया, इस लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग पिता की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.

MORE NEWS