Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • 3 ऐसा फिल्में, जो थी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार! मेकर्स ने एंड मोमेंट करें ऐसे चेंजेस, जिसकी वजह से बनी सुपरहिट

3 ऐसा फिल्में, जो थी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार! मेकर्स ने एंड मोमेंट करें ऐसे चेंजेस, जिसकी वजह से बनी सुपरहिट

Madhuri Dixit Superhit Movies: 90s के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई, इसी बीच बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की तीन ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिनकी ना केवल कहानी बल्कि गानें भी बेहतरीन थे और उस दौर में माधुरी दीक्षित की ये तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं माधुरी दीक्षित की इन तीनों फिल्मों को रिलीज करने से कुछ ऐसे सीन जोड़े गए थे, जिसकी वजह से यह सुपरहिट हुई थी. हम यहा बात कर रहे हैं फिल्म दिल, साजन और बेटा के बारे में, जो माधुरी दीक्षित की टॉप हिट फिल्मों में से एक हैं. आइये जानते हैं यहां  इन तीनों फिल्में से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स जान लेते हैं…

Last Updated: December 20, 2025 | 5:30 PM IST
Inder Kumar directed the film Dil Aur Beta. - Photo Gallery
2/10

इंदर कुमार ने डायरेक्ट की फिल्म दिल और बेटा

इसके बाद इंदर कुमार ने डायरेक्ट बनने का मन बनाया और एक साथ दो फिल्मों का डायरेक्शन शुरू किया. एक फिल्म का नाम था दिल और दूसरी फिल्म का नाम था बेटा. रिलीज से पहले इंदर कुमार ने फिल्मों में कुछ ऐसे चेंजेस किए और ऐसे सीन जोड़े, जिसकी वजह से यह फिल्म सुपरहिट हो गई.

The idea of ​​making the film Dil came from the film Teesri Manzil - Photo Gallery
3/10

फिल्म दिल बानने का आइडिया फिल्म तीसरी मंजिल से आया था.

सबसे पहले बात करते हैं फिल्म दिल की…डायरेक्ट इंदर कुमार के मन में फिल्म 'दिल' को बनाने का आइडिया 1966 में रिलीज हुई विजय आनंद की फिल्म तीसरी मंजिल से आया था. फिल्म दिल में उन्होंने आमिर खान-माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, सईद जाफरी को कास्ट किया था.

Madhuri Dixit reveals interesting facts about the film Dil Se - Photo Gallery
4/10

माधुरी दीक्षित फिल्म दिल से जुड़ी बताई दिलचस्प बात

माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में बताया था की फिल्म' दिल की शूटिंग पूरी हो चुकी थी. फिल्म की रिलीज से पहले इंदर कुमार ने फिल्म में गाना 'दम दमा दम' डालने की मांग की, जिसके बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और आनंद-मिलिंद के गानों को घर-घर पहुंचाया. फिल्म दिल में आमिर खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को काफी पसंद किया गया

The release date of the film Beta was stuck - Photo Gallery
5/10

फिल्म बेटे की अटकी थी रिलीज डेट

इंदर कुमार की फिल्म बेटे का किस्सा भी बेहद जबरदस्त है. वैसे तो इंदर कुमार ने फिल्म दिल के साथ ही फिल्म बेटे की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन टेक्निकल इश्यू के कारण फिल्म की रिलीज डेट अटक गई थी.

The film Beta became a superhit because of this song - Photo Gallery
6/10

इस गाने की वजह से सुपरहिट हुई फिल्म बेटा

फिल्म बेटे को 3 अप्रैल 1992 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म का एक गाना 'धक-धक करने लागा' काफी ज्यादा सुपरहिट हुआ था. इतनी ही नहीं इस गाने की वजह से ' माधुरी दीक्षित को आज भी 'धक-धक' गर्ल के नाम से जाना जाता है.

This is how Madhuri Dixit shot the superhit song from the film Beta - Photo Gallery
7/10

माधुरी दीक्षित ने ऐसे शुट किया है फिल्म बेटे का सुपरहिट गाना

माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में बताया था, फिल्म बेटा की शूटिंग पूरी हो गई थी, लेकिन. प्रोड्यूसर ने मुझसे बोला कि एक गाना एड करना है. उन समय मैं ऊंटी में रहती थी. मैंने कहा कि मैं मुंबई नहीं आ सकती, लेकिन उन्होंने कहा कि वो फिल्म रिलीज होनी है. इसलिए इस गाने को जल्द से जल्द फिल्माना है. सरोज खान ने गाना 3 दिन में पूरा करने के लिए शर्त रखी थी कि कोई भी शॉट दोबारा नहीं होगा. लोगों को लगता है कि यह बहुत समय लेकर शूट हुआ होगा. लेकिन ऐसा नहीं था, इसे बेहद जल्दी में शूट किया गया था.

All the songs of the film 'Saajan' were superhits. - Photo Gallery
8/10

फिल्म 'साजन' के सभी गाने थे सुपरहिट

1991 को रिलीज माधुरी दीक्षित की फिल्म 'साजन' के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. इस फिल्म में सलमान खान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे. फिल्म जितनी सुपरहिट थी उससे कई ज्यादा इस फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे. जिन्हें लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं.

There were changes in the film Saajan before its release - Photo Gallery
9/10

फिल्म साजन में रिलीज से पहले हुए थे चेंजेस

गीतकार समीर अंजान ने एक इंटरव्यू में फिल्म 'साजन' से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म'साजन की रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी थी. तब मैं नदीम-श्रवण के साथ मैं नाश्ता कर रहा था. इसी दौरान मेरी मन में फिल्म का टाइटल सॉन्ग लिखने का ख्याल आया. उसी समय मैं नदीम से अपने दिल की बात कही तो उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई गाना हो तो बताइये.

The title track of the film Saajan was a superhit. - Photo Gallery
10/10

फिल्म साजन का टाइटेल ट्रैक था सुपरहिट

गीतकार समीर अंजान ने इंटरव्यू में आगे बताया- उस समय मैरे दिल में आया गाने का एक मुखड़ा मैंने उन्हें सुनाया 'देखा है पहली बार, साजन की आंखों में प्यार' 5 मिनट में यह गाना पूरा हुआ और तत्काल कंपोज किया. नदीम ने सलमान को यह गाना सुनाया, जो उन्हें गाना बहुत पसंद आया. नदीम ने प्रोड्यूसर सुधाकर सुधाकर को अगले दिन ऊंटी भेजा और सलमान खान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने एक दिन में गाना फिल्माया और उस गाने ने इतिहास रच दिया