Live
Search
HomeVideosक्या वाकई बदल रही है बच्चों की जिंदगी? मुनव्वर और एल्विश की बहस ने चैरिटी के नियमों पर छेड़ी नई चर्चा!

क्या वाकई बदल रही है बच्चों की जिंदगी? मुनव्वर और एल्विश की बहस ने चैरिटी के नियमों पर छेड़ी नई चर्चा!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: December 21, 2025 07:04:30 IST

Munawar Faruqui NGO Scam: मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर NGO और इन्फ्लुएंसर्स के 'पेड चैरिटी' बिजनेस मॉडल पर सवाल उठाकर एक नई बहस छेड़ दी है, यह विवाद तब शुरू हुआ जब एल्विश यादव ने एक बीमार बच्चे के इलाज के लिए 9 करोड़ रुपये की मदद मांगी, जिसके तुरंत बाद मुनव्वर ने बिना नाम लिए इस तरह के कैंपेन में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी पर तंज कसा, देखें पूरा वीडियो.

Munawar Faruqui NGO Scam: जब मुनव्वर फारूकी ने एल्विश यादव द्वारा एक बच्चे के मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए जुटाए जा रहे फंड और उससे जुड़े NGO पर अपनी राय दी, तो यह मामला तुरंत वायरल हो गया, मुनव्वर का कहना है कि चैरिटी के नाम पर कुछ एजेंसियां भारी कमीशन लेती हैं, जिससे दानदाताओं का भरोसा टूटता है, इस चर्चा ने समाज में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है कि नेक काम के साथ-साथ पैसों के लेन-देन में स्पष्टता और ईमानदारी भी उतनी ही जरूरी है.

MORE NEWS