Live
Search
Live

Delhi NCR Weather Today Live:दिल्ली के आईटीओ में वायु गुणवत्ता गंभीर, 405 पर पहुंचा एक्यूआई

🕒 Updated: Dec 21, 2025 | 11:07 AM IST

Delhi Weather Live Update: दिल्ली में बॉर्डर सख्त कर दिए गए हैं और सख्ती बढ़ा दी गई है, क्योंकि राजधानी GRAP स्टेज IV के तहत इमरजेंसी प्रदूषण उपायों को और आगे बढ़ा रही है. रविवार सुबह 6 बजे शहर का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 393 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रहा और यह दिखाता है कि चल रहे प्रदूषण के दौर से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

ITO इलाके के विज़ुअल्स में राष्ट्रीय राजधानी में ज़हरीले स्मॉग की एक परत दिख रही है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके में AQI 405 था, जिसे ‘गंभीर’ कैटेगरी में रखा गया है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर फ्लाइट ऑपरेशन ठीक से चल रहे हैं, एयरपोर्ट अधिकारियों ने रविवार को कहा, और रूटीन ट्रैवल मूवमेंट के बीच पैसेंजर एडवाइजरी जारी की.

एक बयान में, एयरपोर्ट ने कन्फर्म किया कि आने-जाने वाली फ्लाइट्स बिना किसी रुकावट के चल रही हैं, और किसी बड़ी रुकावट की खबर नहीं है. पैसेंजर्स को फ्लाइट शेड्यूल के लेटेस्ट अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस के टच में रहने की सलाह दी गई है. एडवाइजरी में यात्रियों को सुखद और बिना किसी परेशानी के यात्रा की शुभकामनाएं दी गईं, और उन्हें एयरपोर्ट पर सामान्य कामकाज का भरोसा दिलाया गया.

Delhi NCR Weather Today Live:दिल्ली के आईटीओ में वायु गुणवत्ता गंभीर, 405 पर पहुंचा एक्यूआई

Live Updates

  • 11:06 (IST) 21 Dec 2025

    Delhi Weather Live Update: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI

    क्षेत्र AQI
    मुंडका 436
    गाजियाबाद 360
    नोएडा 416
    बवाना 446
    आनंद विहार 438
    रोहिणी 444
    ग्रेटर नोएडा 362
    चांदनी चौक 455
    जहांगीरपुरी 444
    विज़ीरपुर 449
    गुरुग्राम 348

  • 10:37 (IST) 21 Dec 2025

    Delhi Weather Live Update: दिल्ली में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे


    Delhi Weather Live Update:  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर शीतलहर की स्थिति रह सकती है. अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहेगा. अगले 24 से 48 घंटे तक मौसम की ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है. ठंड के अलावा दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है. आज सुबह दिल्ली का औसत AQI 393 दर्ज किया गया, लेकिन कई इलाकों में यह 450 के पार जा चुका है.

  • 09:39 (IST) 21 Dec 2025

    Delhi Weather Live Update: राजस्थान के धौलपुर में घना कोहरा, न्यूनतम तापमान 11°C

    Delhi Weather Live Update:  राजस्थान के धौलपुर शहर में घना कोहरा छाया हुआ है। IMD ने न्यूनतम तापमान 11°C रहने का अनुमान लगाया है।

  • 09:11 (IST) 21 Dec 2025

    Delhi Weather Live Update: दिल्ली हाई कोर्ट के पास CPCB बोर्ड पर आज सुबह का AQI दिखाया गया

    Delhi Weather Live Update: दिल्ली हाई कोर्ट के पास CPCB डिस्प्ले बोर्ड पर सुबह के समय इलाके में आज की एयर क्वालिटी का लेवल दिखाया गया.

  • 08:33 (IST) 21 Dec 2025

    Delhi Weather Live Update:सिग्नेचर ब्रिज इलाके के आसपास ड्रोन से ली गई तस्वीरें

    Delhi Weather Live Update: सिग्नेचर ब्रिज इलाके के आसपास ड्रोन से ली गई तस्वीरें, जिसमें शहर में ज़हरीले स्मॉग की परत छाई हुई है. CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 452 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है.