Weather Update 21 December 2025: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के अलावा पर्वतीय राज्य में शामिल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार जारी बर्फबारी ने मैदानों इलाकों में कंपकंपी बढ़ा दी है. मौसमी बदलाव के प्रभाव से यूपी, दिल्ली और हरियाणा समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों के लोग कांपने के लिए मजबूर हैं. ठंड से लोग घरों-दफ्तरों में कांपने के लिए मजबूर हैं तो बाहर कोहरे ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले समय में ठंड और कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. मध्य और उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे के साथ शीलतहर भी बढ़ने वाली है. इसके चलते लोगों को दोहरी दिक्कत आने वाली है. जम्म-कश्मीर में तापमान में गिरावट के साथ कश्मीर घाटी में शीत लहर जारी है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को शहर में न्यूनतम तापमान 4.0°C रहेगा.
कहां-कहां कोहरा और ठंड का देखने को मिलेगा असर?
IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर (हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख) और मध्य भारत (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप बढ़ने वाला है. इसकी वजह यह है कि पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ-साथ बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. बढ़ती ठंड के बीच उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में IMD की ओर से घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. IMD के वैज्ञानिकों के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली के अलावा इससे सटे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर दिखेगा. लोगों को सुबह और स़ड़कों पर घने कोहरे चलते यातायात प्रभावित होने की आशंका है.
सड़क, रेल और हवाई यातायात भी हो सकता है प्रभावित
उत्तर भारत के लोगों को कोहरे और ठंड के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है. IMD की ओर से अगले तीन दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी संभावना जताई गई है. कश्मीर घाटी में रविवार (21 दिसंबर, 2025) को कहीं-कहीं भारी बर्फबारी हो सकती है. इसका असर दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड के रूप में देखने को मिल सकता है. IMD के अनुसार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रविवार की सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं, दिल्ली से सटे हरियाणा और पंजाब में 25 से 27 दिसंबर के बीच कोहरे का असर दिखेगा.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह के दौरान कोहरे ने लोगों को परेशान किया. IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में रविवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे. दिल्ली के कुछ जगहों पर शीत लहर की स्थिति रह सकती है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली में ठंड और कोहरे के मद्देनजर 22 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन आंशिक बादल रहेंगे.