South Africa Mass Shooting: साउथ अफ्रीका एक बार फिर अंधाधुंध हिंसा से दहल गया है. रविवार को जोहान्सबर्ग के पास बेकर्सडल टाउनशिप में हुई जानलेवा शूटिंग में कम से कम 10 लोग मारे गए और 10 दूसरे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना इस महीने की शुरुआत में देश में हुई एक और मास शूटिंग में 12 लोगों की जान जाने के बाद हुई है. इन लगातार हो रही घटनाओं ने साउथ अफ्रीका के कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस के मुताबिक, शूटिंग जोहान्सबर्ग से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में बेकर्सडल इलाके में हुई.
गैर-कानूनी बार के हुआ घटना
यह हमला एक शराबखाने या गैर-कानूनी बार के पास हुआ जो बिना लाइसेंस के चल रहा था. पुलिस ने बताया कि अनजान हमलावरों ने अचानक सड़कों पर लोगों पर गोलियां चला दीं. ऐसा लग रहा था कि कुछ पीड़ितों को बिना किसी वजह के निशाना बनाया गया था. गौतेंग प्रोविंशियल पुलिस की स्पोक्सपर्सन ब्रिगेडियर ब्रेंडा मुरीडिली ने कहा कि मरने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि मरने वाले कौन थे या उनका बैकग्राउंड क्या था. घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से भाग गए. घटना की जानकारी मिलने पर इमरजेंसी सर्विस ने घायलों को पास के हॉस्पिटल पहुंचाया. गोलीबारी में घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी संदिग्ध या मकसद का पता नहीं चला है. माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.
दिसंबर में गोलीबारी की दूसरी घटना
यह इस महीने साउथ अफ्रीका में गोलीबारी की दूसरी बड़ी घटना है. हाल की इस घटना ने देश की सुरक्षा स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बेकर्सडल टाउनशिप में गैर-कानूनी शराब परोसी जा रही थी. गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर में भी साउथ अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया के पास गोलीबारी की एक घटना हुई थी. बंदूकधारियों ने वहां एक हॉस्टल पर हमला किया था, जिसमें तीन साल के बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी.