Live
Search
HomeVideosकौन था उस्मान हादी? जिसे मोहम्मद यूनुस ने बताया ‘शहीद’, क्या एक नक्शे की वजह से सुलग उठा पूरा बांग्लादेश!

कौन था उस्मान हादी? जिसे मोहम्मद यूनुस ने बताया ‘शहीद’, क्या एक नक्शे की वजह से सुलग उठा पूरा बांग्लादेश!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2025-12-21 14:38:22

Usman Hadi Bangladesh: उस्मान हादी (Usman Hadi) को लेकर बांग्लादेश में उठा विवाद अचानक तब सुर्खियों में आ गया जब नोबेल विजेता और अंतरिम सरकार से जुड़े प्रमुख चेहरे मोहम्मद यूनुस ने एक सार्वजनिक संदर्भ में उसे “शहीद” कहा, इसके बाद सोशल मीडिया, राजनीतिक गलियारों और छात्र आंदोलनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, उस्मान हादी को लेकर अलग-अलग दावे सामने आए—कुछ वर्गों ने उसे राजनीतिक दमन का शिकार बताया, जबकि अन्य ने आरोप लगाया कि उसे “शहीद” कहे जाने के पीछे एक खास वैचारिक एजेंडा है, विवाद तब और गहरा गया जब कथित तौर पर एक नक्शे (मैप) को साझा किया गया, जिसमें बांग्लादेश की सीमाओं और ऐतिहासिक पहचान से जुड़े संवेदनशील संकेत थे, आलोचकों का कहना था कि यह नक्शा देश की संप्रभुता और इतिहास को लेकर भ्रम पैदा करता है.

Usman Hadi Bangladesh: उस्मान हादी (Usman Hadi) को लेकर बांग्लादेश में उठा विवाद अचानक तब सुर्खियों में आ गया जब नोबेल विजेता और अंतरिम सरकार से जुड़े प्रमुख चेहरे मोहम्मद यूनुस ने एक सार्वजनिक संदर्भ में उसे “शहीद” कहा, इसके बाद सोशल मीडिया, राजनीतिक गलियारों और छात्र आंदोलनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, उस्मान हादी को लेकर अलग-अलग दावे सामने आए—कुछ वर्गों ने उसे राजनीतिक दमन का शिकार बताया, जबकि अन्य ने आरोप लगाया कि उसे “शहीद” कहे जाने के पीछे एक खास वैचारिक एजेंडा है, विवाद तब और गहरा गया जब कथित तौर पर एक नक्शे (मैप) को साझा किया गया, जिसमें बांग्लादेश की सीमाओं और ऐतिहासिक पहचान से जुड़े संवेदनशील संकेत थे, आलोचकों का कहना था कि यह नक्शा देश की संप्रभुता और इतिहास को लेकर भ्रम पैदा करता है, जबकि समर्थकों ने इसे अकादमिक या वैचारिक अभिव्यक्ति बताया, इसी एक नक्शे और उस्मान हादी के संदर्भ ने छात्र संगठनों, राजनीतिक दलों और आम जनता के बीच गुस्से की लहर पैदा कर दी, जिससे विरोध-प्रदर्शन और तीखी बयानबाजी देखने को मिली.

MORE NEWS