Live
Search
Home > क्रिकेट > 9 छक्के, 17 चौके… कौन हैं पाकिस्तान के समीर मिन्हास? जिसने भारत के खिलाफ U19 एशिया कप फाइनल में जड़ा शतक

9 छक्के, 17 चौके… कौन हैं पाकिस्तान के समीर मिन्हास? जिसने भारत के खिलाफ U19 एशिया कप फाइनल में जड़ा शतक

U19 Asia Cup Final: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाकर पाकिस्तान स्कोर 300 के पार पहुंचाने में मदद की. मिन्हास ने फाइनल में 172 रनों की पारी खेली. जानें कौन हैं समीर मिन्हास...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2025-12-21 14:31:33

U19 Asia Cup Final, IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का फाइनल खेला जा रहा है. यह मैच दुबई में आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम (U19 Team) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की ओर से हमजा जहूर और समीर मिन्हास पारी की शुरुआत करने उतरे. इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी समीर मिन्हास ने तूफानी बल्लेबाजी की. मिन्हास ने भारत के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और तूफानी शतक लगाया.
मिन्हास ने एशिया कप के फाइनल में 113 गेंदों पर 172 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. समीर ने फाइनल में सिर्फ 71 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इसके चलते पाकिस्तानी टीम का स्कोर 300 के पार पहुंच गया. इस बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि भारत के खिलाफ इस तरह की तूफानी बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी कौन है…

कौन हैं समीर मिन्हास?

पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाड़ी समीर मिन्हास का जन्म 2 दिसंबर, 2006 को लाहौर में हुआ था. उनके परिवार का क्रिकेट से पुराना नाता रहा है, जिसके चलते समीर भी बचपन से क्रिकेट खेलना पसंद करते थे. समीर के पिता खुद क्रिकेट के बहुत बड़े शौकीन थे. उन्होंने समीर को क्रिकेट सिखाने में अहम भूमिका निभाई. समीर ने गलियों और लोकल पार्कों में क्रिकेट खेलना शुरू किया और अपने स्किल्स को बेहतर बनाया. इसके बाद क्रिकेट में करियर बनाने के लिए समीर लोकल क्रिकेट क्लबों में शामिल हुए, जहां पर उन्होंने अपनी स्किल्स का प्रदर्शन किया. समीर के बड़े भाई का नाम अराफात मिन्हास है, जो लेफ्ट-आर्म स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. अराफात मिन्हास पाकिस्तान U19 (2024 वर्ल्ड कप सहित) के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा अराफात ने पाकिस्तान के लिए 4 T20I भी खेले हैं.

अंडर-19 एशिया कप के टॉप स्कोरर

समीर मिन्हास ने इस साल अंडर-19 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. समीर ने अंडर-19 एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ 177 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इसके बाद फाइनल मुकाबले में समीर ने भारत के खिलाफ 172 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ समीर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. समीर ने इस एशिया कप में 5 मैचों में कुल 471 रन बनाए हैं.

पाकिस्तान ने दिया 348 रनों का टारगेट

पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत के सामने 348 रनों का विशाल टारगेट खड़ा कर दिया. पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 347 रन बनाए. अब भारतीय टीम इस विशाल टारगेट का पीछा करने के लिए उतरेगी. भारत की ओर से कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी पारी की शुरुआत करने के लिए आएंगे.

Tags:

MORE NEWS