Live
Search
HomeVideosUrmila का जादू या Paridhi का स्वैग? ‘छम्मा छम्मा’ पर ‘जोधा’ ने लगाए ऐसे ठुमके कि फटी रह गईं आंखें

Urmila का जादू या Paridhi का स्वैग? ‘छम्मा छम्मा’ पर ‘जोधा’ ने लगाए ऐसे ठुमके कि फटी रह गईं आंखें

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 21, 2025 14:43:07 IST

Paridhi Sharma Chamma Chamma dance: उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) का जादू हो या पारिधि शर्मा (Paridhi Sharma) का स्वैग—‘छम्मा छम्मा’ का नाम आते ही दर्शकों के जहन में उर्मिला की आइकॉनिक अदाएं ताजा हो जाती हैं, लेकिन अब टीवी की ‘जोधा’ यानी पारिधि शर्मा ने उसी गाने पर ऐसे ठुमके लगाए हैं कि फैंस की आंखें फटी रह गईं, पारिधि ने अपने डांस में क्लासिकल ग्रेस और मॉडर्न एनर्जी का ऐसा मेल दिखाया, जिसने परफॉर्मेंस को बिल्कुल नया रंग दे दिया, जहां उर्मिला का ‘छम्मा छम्मा’ बोल्डनेस और बेफिक्री का प्रतीक माना जाता है, वहीं पारिधि का अंदाज ठहराव, एक्सप्रेशन और शालीन स्वैग से भरा नजर आता है, एथनिक टच, दमदार एक्सप्रेशंस और कॉन्फिडेंस से भरे मूव्स के साथ पारिधि शर्मा ने साबित कर दिया.

 Paridhi Sharma Chamma Chamma dance: उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) का जादू हो या पारिधि शर्मा (Paridhi Sharma) का स्वैग—‘छम्मा छम्मा’ का नाम आते ही दर्शकों के जहन में उर्मिला की आइकॉनिक अदाएं ताजा हो जाती हैं, लेकिन अब टीवी की ‘जोधा’ यानी पारिधि शर्मा ने उसी गाने पर ऐसे ठुमके लगाए हैं कि फैंस की आंखें फटी रह गईं, पारिधि ने अपने डांस में क्लासिकल ग्रेस और मॉडर्न एनर्जी का ऐसा मेल दिखाया, जिसने परफॉर्मेंस को बिल्कुल नया रंग दे दिया, जहां उर्मिला का ‘छम्मा छम्मा’ बोल्डनेस और बेफिक्री का प्रतीक माना जाता है, वहीं पारिधि का अंदाज ठहराव, एक्सप्रेशन और शालीन स्वैग से भरा नजर आता है, एथनिक टच, दमदार एक्सप्रेशंस और कॉन्फिडेंस से भरे मूव्स के साथ पारिधि शर्मा ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ ऐतिहासिक किरदारों तक सीमित नहीं हैं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही फैंस दो धड़ों में बंट गए—कुछ आज भी उर्मिला के जादू को बेजोड़ बता रहे हैं, तो कुछ पारिधि के रिफाइंड और एलिगेंट डांस को ‘फ्रेश टेक’ कहकर सराह रहे हैं.

MORE NEWS