Daisy-Munawar Together: मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) के स्वैग और डेज़ी शाह (Daisy Shah) के ग्लैमरस अंदाज़ ने एक बार फिर इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया है, हाल ही में दोनों का नया लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया, मुनव्वर अपने सिग्नेचर कॉन्फिडेंट स्टाइल और कूल एटीट्यूड में नजर आए, तो वहीं डेज़ी का बोल्ड लेकिन एलिगेंट लुक लोगों का ध्यान खींच ले गया, दोनों की तस्वीरों और वीडियोज को देखकर फैंस कयास लगाने लगे कि आखिर “पक क्या रहा है?—क्या ये किसी नए प्रोजेक्ट की तैयारी है, कोई म्यूजिक वीडियो या फिर सिर्फ एक कोलैबरेशन? कुछ यूजर्स जहां इसे प्रोफेशनल अपीयरेंस बता रहे हैं, वहीं कई फैंस दोनों के बीच खास बॉन्ड की अटकलें लगाने से भी नहीं चूक रहे, कमेंट सेक्शन में तारीफ, सवाल और इमोजी की बाढ़ सी आ गई है,फिलहाल सच्चाई क्या है, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इतना तय है कि मुनव्वर और डेज़ी का यह नया अवतार इंटरनेट पर बहस और उत्सुकता दोनों को हवा देने में पूरी तरह कामयाब रहा है.
21