Dhanush royal look: धनुष (Dhanush) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों वह सिर्फ साउथ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के सबसे चहेते सितारों में शुमार किए जाते हैं, ‘तेरे इश्क में’ की कामयाबी का जश्न जैसे ही शुरू हुआ, सारी महफिल पर धनुष का रॉयल लुक छा गया, ट्रेडिशनल टच के साथ क्लासी आउटफिट, कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज और चेहरे पर सादगी भरी मुस्कान—धनुष का यह अंदाज फैंस के दिलों पर सीधा वार करता नजर आया, इवेंट के दौरान उनकी मौजूदगी ने माहौल को और खास बना दिया, वहीं सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, फैंस उनके लुक को “रॉयल”, “ग्रेसफुल” और “नेचुरल सुपरस्टार” जैसे टैग्स के साथ शेयर कर रहे हैं, ‘तेरे इश्क में’ की सफलता के साथ धनुष का यह अवतार यह भी दिखाता है कि वह सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल और पर्सनैलिटी से भी हर महफिल लूटने का हुनर रखते हैं.
28