Live
Search
Home > क्रिकेट > T20 World Cup 2026: CKS-RCB नहीं… भारत के WC स्क्वाड में इस IPL टीम के सबसे ज्यादा खिलाड़ी, देखें लिस्ट

T20 World Cup 2026: CKS-RCB नहीं… भारत के WC स्क्वाड में इस IPL टीम के सबसे ज्यादा खिलाड़ी, देखें लिस्ट

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का एलान हो गया है. इस टीम में मुंबई इंडियंस की टीम के 4 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. देखें पूरी लिस्ट...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 21, 2025 15:59:08 IST

T20 World Cup 2026: भारतीय टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है. इस मेगा इंवेट के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का भी एलान कर दिया गया है. 20 दिसंबर को BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की. जब भी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाता है, तो उसमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम भी शामिल होते हैं, जो आईपीएल में किसी न किसी टीम का हिस्सा होते हैं. इस साल जो स्क्वाड चुनी गई है, उसमें 10 में से 7 आईपीएल टीम के खिलाड़ियों ने जगह बनाई है.

सिर्फ 3 आईपीएल टीमें ऐसी हैं, जिनके  एक भी खिलाड़ी भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए. टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया की स्क्वाड में सबसे ज्यादा खिलाड़ी धोनी या विराट की टीम से नहीं, बल्कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम से हैं. यहां देखें सभी खिलाड़ियों की लिस्ट…

स्क्वाड में मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया गया. इसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसमें सबसे पहला नाम कप्तान सूर्यकुमार यादव का है. वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा का नाम शामिल है. हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में फिनिशर का रोल निभाएंगे, जबकि तिलक वर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे. वहीं, जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे.

कोलकाता नाइट राइडर्स से 3 खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल हैं. इनमें स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती, तेज गेंदबाद हर्षित राणा और फिनिशर रिंकू सिंह का नाम शामिल है. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad), चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम से 2-2 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. वहीं, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम भी वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल किया गया है, जबकि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम से वांशिग्टन सुंदर को मौका मिला है.

इन तीन टीमों के किसी खिलाड़ी को जगह नहीं

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया गया है. उसमें तीन आईपीएल टीमों के किसी भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है. इन टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) शामिल है.

  • MI- सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा
  • KKR- वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रिंकू सिंह
  • SRH- ईशान किशन, अभिषेक शर्मा
  • CSK- शिवम दुबे, संजू सैमसन
  • DC- अक्षर पटेल, कुलदीप यादव
  • PK- अर्शदीप सिंह
  • GT-वॉशिंगटन सुंदर

टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर.

MORE NEWS