Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Year Ender 2025: कैटरीना-विक्की से लेकर कियारा-सिद्धार्थ तक, जानिए 2025 में कौन-कौन से सितारों के घर गूंजी किलकारियां

Year Ender 2025: कैटरीना-विक्की से लेकर कियारा-सिद्धार्थ तक, जानिए 2025 में कौन-कौन से सितारों के घर गूंजी किलकारियां

साल 2025 बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटी कपल्स के लिए बेहद खास रहा. इस साल कई मशहूर सितारों ने पेरेंटहुड की नई जिम्मेदारी संभाली और अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत किया. आइए जानते हैं उन सेलेब्रिटी कपल्स के बारे में, जो 2025 में माता-पिता बने.

 

Last Updated: December 21, 2025 | 4:35 PM IST
Katrina Kaif and Vicky Kaushal - Photo Gallery
1/8

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

नवंबर का महीना कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए खुशखबरी लेकर आया. ‘सैम बहादुर’ फेम विक्की और कैटरीना ने 7 नवंबर को अपने पहले बच्चे, एक बेटे का स्वागत किया. कपल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हमारी जिंदगी में खुशियों का तोहफा आ गया है. प्यार और आभार के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं.' यह खबर साल की सबसे बड़ी सेलेब्रिटी न्यूज में शामिल रही.

Kiara Advani&Sidharth Malhotra - Photo Gallery
2/8

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

‘शेरशाह’ से दिल जीतने वाले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 15 जुलाई को एक बेटी के माता-पिता बने. कपल ने लिखा, 'हमारे दिल खुशियों से भर गए हैं. हमें बेटी का आशीर्वाद मिला है' बाद में उन्होंने अपनी बेटी का नाम सारायाह बताया और उसकी नन्हीं पैरों की झलक भी शेयर की.

Athiya Shetty & KL Rahul - Photo Gallery
4/8

अथिया शेट्टी और केएल राहुल

अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल 24 मार्च को माता-पिता बने. कपल को एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने एवारा (Evaarah) रखा, जिसका मतलब है “भगवान का तोहफा”. सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर बधाइयां दीं.

Year Ender 2025: कैटरीना-विक्की से लेकर कियारा-सिद्धार्थ तक, जानिए 2025 में कौन-कौन से सितारों के घर गूंजी किलकारियां - Gallery Image
5/8

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा

अक्टूबर में परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा के घर बेटे का जन्म हुआ. 19 अक्टूबर को जन्मे बेटे का नाम उन्होंने नीर रखा. कपल ने इसे अपने जीवन का सबसे खूबसूरत पल बताया.

Year Ender 2025: कैटरीना-विक्की से लेकर कियारा-सिद्धार्थ तक, जानिए 2025 में कौन-कौन से सितारों के घर गूंजी किलकारियां - Gallery Image
6/8

अरबाज खान और शूरा खान

अरबाज खान और शूरा खान 5 अक्टूबर को बेटी के माता-पिता बने. उन्होंने अपनी बेटी का नाम सिपारा खान रखा और एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया.

Year Ender 2025: कैटरीना-विक्की से लेकर कियारा-सिद्धार्थ तक, जानिए 2025 में कौन-कौन से सितारों के घर गूंजी किलकारियां - Gallery Image
8/8

इलियाना डी’क्रूज

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने 19 जून को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. पति माइकल डोलन के साथ उन्होंने बेटे का नाम कीआनू राफे डोलन रखा.