Live
Search
Home > टेक – ऑटो > जल्द लॉन्च होगा Oppo Reno 15 Pro Max, तगड़े कैमरा सेटअप और फीचर्स मचाएंगे तहलका

जल्द लॉन्च होगा Oppo Reno 15 Pro Max, तगड़े कैमरा सेटअप और फीचर्स मचाएंगे तहलका

अगर आप नए साल पर स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो बता दें कि ओप्पो नए साल पर Oppo Reno 15 Pro Max को लॉन्च कर सकती है. इसके धांसू फीचर्स और कैमरा सेटअप आपको पसंद आने वाला है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 21, 2025 19:06:50 IST

Oppo Reno 15 Pro Max: कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है. ऐसे में कई मोबाइल निर्माता कंपनियां नए साल पर अपने धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है. लीक्स की मानें , तो इसे जनवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर्स को लेकर धूम मची हुई है. ऐसे में अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Oppo Reno 15 Pro Max आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आइए देखते हैं इसके दमदार फीचर्स…

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 54,999 रुपए से 59,999 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अभी इसकी कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. 

धांसू प्रोसेसर के साथ दमदार एक्सपीरिएंस

बता दें कि ओप्पो भी अपनी 15 सीरीज में Reno 15, Reno 15 Pro,  Reno 15 Pro Max 5G लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा Reno 15 Mini और Reno 15F लॉन्च की जा सकती है. इन स्मार्टफोन्स में 12जीबी रैम के साथ 512जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है. वहीं Oppo Reno 15 Pro Max में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट कर सकती है. इससे यूजर्स को काफी स्मूद, फास्ट और दमदार एक्सपीरियंस मिल सकता है.

फोन का बेहतरीन कैमरा सेटअप

Oppo Reno 15 Pro Max 5G स्मार्टफोन में 50MP के 3 रियर कैमरे मिलेंगे. इसमें ओआईएस, नाइट विजन, पोट्रेट मोड समेत कई फीचर्स मिलने का अनुमान है. वहीं इस स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कैमरा के लिए फ्रंट कैमरा दिया गया है.  

6500mAh की बैटरी के साथ 90 वॉट का चार्जर

बता दें कि Oppo Reno 15 Pro Max 5G में 6500mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर और 25W का  वायरलेस चार्जर मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है. हालांकि अब तक कंपनी की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

MORE NEWS