Video Viral: आप सोशल मीडिया पर वीडियो स्क्रॉल करते रहते होंगे. इसी बीच कई ऐसी वीडियो भी नजर आती हैं, जो लोगों के दिल को लुभाती हैं. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक बच्चा स्कूल असेंबली में झूम रहा है, दिल को छू लेने वाला ये पल सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. सच्ची खुशी और भक्ति दिखाने वाला ये वीडियो देख लोग कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो देखने वालों को बचपन की मासूमियत याद आ गई.
आंखें बंद कर झूमता नजर आया बच्चा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप में एक छोटा बच्चा अपनी विंटर स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए नजर आ रहा है. वो अपनी आंखें बंद करके और हाथ जोड़कर उसी जगह पर धीरे-धीरे प्रेयर सुनते और गुनगुनाते हुए झूमता नजर आ रहा है. वो प्रेयर के दौरान पूरी तरह भक्ति में डूबा हुआ दिख रहा है. उसके खुश और शांत हाव-भाव देखने वाले लोगों को क्यूट और इमोशनल कर रहे हैं.
वीडियो को खास बना रही बच्चे की मासूमियत
बच्चे की सच्ची भक्ति और मासूमियत इस वीडियो को खास बनाती है. बच्चे को इस बारे में पता तक नहीं होता कि कोई उसे देख रहा है और उसकी वीडियो बना रहा है. वह बस प्रेयर में खोया हुआ है. वो वीडियो में धीरे-धीरे झूमता हुआ और संगीत का आनंद लेता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उसपर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
मजेदार कमेंट्स कर रहे यूजर्स
एक यूजर ने लिखा क्यूटनेस ओवरलोडेड. एक अन्य यूजर ने लिखा जिंदगी में मासूमियत का सबसे खूबसूरत फेज. एक अन्य यूजर ने लिखा कि बस यही बच्चा है, जो सच में भगवान को दिल से याद कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि बचपन सबसे अनमोल होता है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि आज वो बच्चा लंच में मैगी लाया है, इसलिए खुश है.