Weather Update 22 December 2025: दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में भीषण ठंड का दौर शुरू हो गया है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों (लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में जमकर बर्फबारी हो रही है. इसके चलते मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई. इसके असर असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में ठंड तेज हो गई. कश्मीर में बर्फबारी के साथ ही चिल्ला-ए-कलां की शुरुआत हो गई है. यहां पर बता दें कि चिल्ला-ए-कलां एक फारसी शब्द है. इसका अर्थ है ‘बड़ी सर्दी’. इसके तहत प्रत्येक वर्ष 21 दिसंबर से 29 जनवरी तक कश्मीर में भीषण ठंड का दौर चलता है. 40 दिनों के दौरान ठंड के चलते लोगों का हाल बेहाल हो जाता है.
कहां-कहां पड़ रही कड़ाके की ठंड
वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भीषण ठंड पड़नी शुरू हो गई है. इसके असर से दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में न्यूनतम और अधिकतम पारे में गिरावट के साथ ही ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बढ़ती ठंड के बीच कई राज्यों में स्कूलों के समय में बदलाव तक कर दिया है. IMD के मुताबिक, मौसम में आए बदलाव के चलते उत्तराखंड और झारखंड के कुछ इलाकों में 22 दिसंबर को भीषण ठंड पड़ेगी. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश में 22 और 23 दिसंबर को ठंड पड़ने की संभावना है. कोहरे के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में ठंड से बुरा हाल
उत्तर भारत के राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कोहरा भी परेशान कर रहा है. सोमवार सुबह भी कई जगहों पर विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही, जिसके चलते उड़ान व यातायात प्रभावित होने की संभावना है. पंजाब-हरियाणा के साथ राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हरियाणा और पंजाब में तो न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. राजस्थान की बात करें तो यहां पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई, लेकिन सुबह होती ही ठंड ने जोर पकड़ लिया. यूपी और दिल्ली की ही तरह झारखंड और बिहार के कई जिलों में ठंड, कोहरा और शीतलहर ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.
कहां-कहां हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख के ऊंचे इलाकों और उत्तर पूर्वी हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर आगामी 24 घंटों के दौरान तेज बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही बर्फबारी के साथ हिमपात की भी संभावना है. मैदानी इलाकों में शामिल पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 23 दिसंबर तक रात और सुबह के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.