Live
Search
Home > क्रिकेट > ‘मैं पूरी तरह टूट गया था’, 2023 वर्ल्ड कप हार के बाद क्या करने वाले थे रोहित? पूर्व कप्तान ने किया ऐसा खुलासा; सुन भावुक हुए लोग

‘मैं पूरी तरह टूट गया था’, 2023 वर्ल्ड कप हार के बाद क्या करने वाले थे रोहित? पूर्व कप्तान ने किया ऐसा खुलासा; सुन भावुक हुए लोग

Rohit Sharma: भारत के पूर्व ODI कप्तान रोहित शर्मा ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद उन्होंने रिटायरमेंट के बारे में सोचा था.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: December 22, 2025 09:15:52 IST

Rohit Sharma: भारत के पूर्व ODI कप्तान रोहित शर्मा ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद उन्होंने रिटायरमेंट के बारे में सोचा था. बता दें की रोहित ने टूर्नामेंट के दौरान भारत को शानदार तरीके से लीड किया था. टूर्नामेंट में भारतीय टीम फाइनल से पहले कोई भी मुकाबला नहीं हारी थी. कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के दौरान 11 मैचों में 54.27 के एवरेज और 125.94 के स्ट्राइक-रेट से 597 रन बनाए थे.

फाइनल में भारत को मिली थी हार

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. भारत फाइनल मुकाबले में अपने 50 ओवर में सिर्फ़ 240 रन ही बना सका और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रैविस हेड के 120 गेंदों पर 137 रन की मदद से छह विकेट बाकी रहते आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. 

यह मेरे लिए पर्सनली बहुत मुश्किल समय था-रोहित शर्मा

एक इवेंट में बात करते हुए रोहित से  हार के बाद उनके इमोशंस और उन्होंने खुद को कैसे संभाला इसके बारे में पूछा गया. तब पूर्व भारतीय ODI कप्तान ने कहा कि  यह उनके लिए पर्सनली एक मुश्किल पल था, क्योंकि 2022 में टीम का कप्तान बनने के बाद वर्ल्ड कप जीतना उनका लक्ष्य था.  उन्होने कहा कि “हर कोई बहुत निराश था, और हमें यकीन ही नहीं हो रहा था कि क्या हुआ था. यह मेरे लिए पर्सनली बहुत मुश्किल समय था क्योंकि मैंने उस वर्ल्ड कप में अपना सब कुछ लगा दिया था, न सिर्फ़ दो या तीन महीने पहले, बल्कि 2022 में कप्तानी संभालने के बाद से.”


मैं पूरी तरह टूट गया था-रोहित शर्मा

रोहित ने कहा, “मेरा एकमात्र लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना था चाहे वह T20 वर्ल्ड कप हो या 2023 वर्ल्ड कप. इसलिए जब ऐसा नहीं हुआ, तो मैं पूरी तरह टूट गया था. मेरे शरीर में कोई एनर्जी नहीं बची थी. मुझे ठीक होने और खुद को वापस लाने में कुछ महीने लग गए.”

‘अब और नहीं खेलना चाहता था’

रोहित ने कहा कि हालांकि उन्हें 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए जल्दी से खुद को रीसेट करना पड़ा, लेकिन हार का दर्द इतना दर्दनाक था कि उन्हें लगा कि उनके पास खेल को देने के लिए कुछ नहीं बचा है. रोहित ने कहा कि  “मुझे लगता है कि जब आप किसी चीज़ में इतना इन्वेस्ट करते हैं और रिज़ल्ट नहीं मिलता, तो यह एक बहुत ही नैचुरल रिएक्शन होता है. मेरे साथ भी ठीक यही हुआ. लेकिन मुझे यह भी पता था कि ज़िंदगी यहीं खत्म नहीं होती. यह मेरे लिए एक बड़ा सबक था कि निराशा से कैसे डील करें, रीसेट करें और नई शुरुआत करें. मुझे पता था कि USA और वेस्ट इंडीज़ में होने वाला 2024 T20 वर्ल्ड कप कुछ और होने वाला है और मुझे अपना सारा फ़ोकस उसी पर लगाना था. अब यह कहना बहुत आसान है, लेकिन उस समय यह बहुत मुश्किल था.”

मुझे सच में लगा कि मैं अब यह स्पोर्ट नहीं खेलना चाहता-रोहित

रोहित ने कहा कि “एक समय पर, मुझे सच में लगा कि मैं अब यह स्पोर्ट नहीं खेलना चाहता क्योंकि इसने मुझसे सब कुछ छीन लिया था और मुझे लगा कि मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है.” रोहित ने कहा कि वह धीरे-धीरे एक बार फिर खेलने के लिए अपना मोटिवेशन वापस पा सके.

रोहित ने कहा “वापस आने में कुछ समय बहुत एनर्जी और खुद के बारे में सोचना लगा. मैं खुद को याद दिलाता रहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं सच में प्यार करता हूं, कि यह मेरे ठीक सामने था और मैं इसे इतनी आसानी से जाने नहीं दे सकता था. धीरे-धीरे मैंने कोशिश करते हुए एनर्जी वापस पाते हुए और मैदान पर खुद को फिर से आगे बढ़ाते हुए अपना रास्ता ढूंढ लिया.”

रोहित के लिए चीजें अच्छी रहीं क्योंकि उन्होंने 2024 T20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए भारत की कप्तानी की, इससे पहले उन्होंने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी.

MORE NEWS