Live
Search
Home > क्रिकेट > Ishan Kishan Dance video: जीत के बाद ईशान किशन ने लगाए भोजपुरी गाने पर ठुमके, वीडियो वायरल

Ishan Kishan Dance video: जीत के बाद ईशान किशन ने लगाए भोजपुरी गाने पर ठुमके, वीडियो वायरल

Ishan Kishan Dance video: ईशान किशन का इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक भोजपुरी गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. दरअसल, कप्तानी वाली झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया. वायरल वीडियो ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: 2025-12-22 10:07:52

Ishan Kishan Dance video: ईशान किशन का इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक भोजपुरी गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. दरअसल, कप्तानी वाली झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया. फाइनल मैच में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से मात देकर जीत अपने नाम की. जीत के हीरो कप्तान ईशान किशन रहे, जिन्होंने 101 रनों की दमदार पारी खेली. ईशान फाइनल में शतक बनाने वाले पहले कप्तान भी बने. इस जीत के बाद कप्तान ईशान किशन की खुशी का ठिकाना ना रहा. ईशान ही नहीं बल्कि झारखंड टीम मैनेजमेंट ने भी जीत का जश्न अपने अंदाज में बनाया. अब इस जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें झारखंड क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने ईशान के साथ मिलकर भोजपुरी गानें पर जमकर डांस किया. वीडियो में ईशान के ठुमके देख उनके फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और इस अंदाज ने लोगों को दीवाना बना दिया.

ऐसी रही टीम की पारी 

अगर मैच की बात की बात की जाए तो यह पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. हरियाणा टीन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. झारखंड की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे कैप्टन ईशान किशन ने मात्र 45 गेंदों में शानदार शतकीय पारी खेली. किशन ने कुल 49 गेंदों पर 101 रन की पारी खेलकर पारी को अहम योगदान दिया. किशन ने 10 छक्के और 6 चौके लगाए। किशन के अलावा कुमार कुशाग्र ने भी 38 गेंद पर 5 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 81 रन की पारी खेली। पारी को आगे ले जाते हुए किशन और कुशाग्र ने दूसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की. अनुकूल रॉय 20 गेंद पर 40 और रॉबिन मिंज 14 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। झारखंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 262 रन बनाकर झारखंड के लिए 263 का टारगेट दिया.

हरियाणा के छूटे पसीने

हरियाणा 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और खराब शुरुआत के साथ टीम ने 1 के स्कोर पर अपने 2 विकेट खो दिए. शुरुआत से ही झटका लगने के बाद हरियाणा कभी उबर नहीं सकी और फिर विकेट गंवाती गई. टीम ने 18.3 ओवर में 193 रन बनाए और 69 रनों से मुकाबला हार गई. हरियाणा के लिए विकेटकीपर यशवर्धन दलाल ने 22 गेंद पर 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से बेहतरीन 53 रन की पारी खेली। इसके अलावा निशांत सिंधु ने 15 गेंद पर 31 और समंत देवेंद्र जाखड़ ने 17 गेंद पर 38 रन बनाए. झारखंड के लिए विकास सिंह और अनुकूल रॉय ने 2-2, जबकि सुशांत मिश्रा और बाल कृष्ण ने 3-3 विकेट लिए. झारखंड का यह पहला खिताब है। बता दें कि झारखंड और हरियाणा दोनों ही पहली बार फाइनल में पहुंची थीं.

MORE NEWS