Live
Search
HomeVideosमौत को सामने देख थम गईं सांसें! जब अचानक बाघ और इंसान का हुआ आमना-सामना, CCTV में कैद हुआ मंजर!

मौत को सामने देख थम गईं सांसें! जब अचानक बाघ और इंसान का हुआ आमना-सामना, CCTV में कैद हुआ मंजर!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: December 22, 2025 10:58:09 IST

Viral Video: एक सीसीटीवी वीडियो में बाघ और इंसान के बीच अचानक हुई दुर्लभ मुठभेड़ कैद हुई है, जिसे देख दोनों ही बुरी तरह डर गए, कुछ पलों की खामोशी के बाद बाघ खुद वहाँ से भाग निकला, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना रिहायशी इलाकों में बढ़ते वन्यजीवों के खतरे को उजागर करती है.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंसान और बाघ अचानक एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाते हैं, यह दुर्लभ घटना तब हुई जब बाघ रास्ता भटककर रिहायशी इलाके में घुस आया था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अचानक हुई इस भिड़ंत से न केवल इंसान, बल्कि बाघ भी बुरी तरह डर गया और दोनों कुछ पलों के लिए सुन्न पड़ गए.

गनीमत यह रही कि इस मुठभेड़ में किसी को नुकसान नहीं पहुँचा और बाघ घबराकर तुरंत वहां से भाग निकला, यह घटना जंगल कटने और वन्यजीवों के इंसानी बस्तियों में बढ़ने के खतरे को साफ दर्शाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे हालात में शांत रहना और अचानक हलचल न करना ही जान बचा सकता है.

MORE NEWS