Smriti Mandhana: इंडियन बैटर स्मृति मंधाना ने कश्मीर में एक छोटी फैन को दिल को छू लेने वाला लेटर भेजा. फिल्ममेकर कबीर खान ने हाल ही में उस इलाके के अपने दौरे की तस्वीरें शेयर कीं. जहां वे अरु वैली में एक छोटी लड़की से मिले जिसने दावा किया कि वह इंडियन सेलिब्रिटी की बहुत बड़ी फैन है. मंधाना ने बाद में ट्वीट देखा और एक प्यारा सा मैसेज भेजा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कबीर खान किया था पोस्ट
कबीर खान ने लिखा, “कश्मीर में अपने कैमरे के साथ घूमना मुझे हमेशा जादुई पल देता है. जैसे अरु की यह छोटी लड़की जो चाहती थी कि मैं स्मृति मंधाना को बताऊं कि वह उसकी पसंदीदा प्लेयर है. मुझे उम्मीद है कि स्मृति यह पोस्ट देखेंगी. या फिर उन लड़कों को जिनके खेल के मैदान की बाउंड्री पहाड़ी नदी है. अगर आप 6 मारते हैं तो गेंद घाटी से नीचे झेलम नदी में चली जाएगी.”
मंधना ने क्या कहा?
मंधना ने जवाब देते हुए लिखा, “प्लीज़ अरु की छोटी चैंप को मेरी तरफ से एक बड़ा सा हग देना और उसे बताना कि मैं भी उसके लिए चीयर कर रही हूं.”
वर्ल्ड कप में किया शानदार प्रर्दशन
मंधाना का विमेंस वर्ल्ड कप कैंपेन शानदार रहा और चैंपियनशिप मैच में साउथ अफ्रीका पर इंडिया की जीत में उनका अहम रोल था. लेफ्ट हैंड की इस प्लेयर ने नौ मैचों में 54.25 के एवरेज से 434 रन बनाकर मिताली राज के एक ही विमेंस ODI वर्ल्ड कप में 409 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा.
उन्होंने फाइनल में 45 रन बनाने के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक बनाने में भी अहम योगदान दिया. मंधाना भारत की जीत में अहम थीं और टूर्नामेंट के रन चार्ट में दूसरे नंबर पर थीं.