Shubman Gill: शनिवार को BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान किया. इस स्क्वाड में कुछ ऐसे बदलाव किए गए, जिसने सभी को हैरान कर दिया. माना जा रहा था कि भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप के स्क्वाड से ही बाहर कर दिया गया. संजू सैमसन को भारत के सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्राथमिकता दी गई है. उनके बैकअप के रूप में विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया, जिन्होंने पिछले हफ्ते सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाया था.
इससे पहले शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के कप्तान थे, लेकिन उनका फॉर्म खराब होने की वजह से ड्रॉप कर दिया गया. इससे सभी का ध्यान पूरी टीम से हट गया. शुभमन के साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव भी टी20 इंटरनेशनल में फॉर्म से जूझ रहे थे. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल को शनिवार को टीम इंडिया का एलान होने तक टी20 टीम से बाहर किए जाने की सूचना नहीं दी गई थी, जबकि बीसीसीआई चयन समिति ने कुछ दिन पहले ही अपना फैसला कर लिया था.
टीम से क्यों बाहर हुए शुभमन गिल?
रिपोर्ट के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिन पिचों की प्रकृति ने शुभमन गिल को टीम से बाहर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दरअसल, भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे हैं. भारत अपने ज्यादातर मैच घर पर ही खेलेगा, जो अलग-अलग मैदान पर होंगे. टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ पिचें धीमी होती जाएंगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे पावरप्ले में बनाए गए रन मैच का नतीजा तय करने में अहम रोल निभाएंगे. इसी वजह से टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने गिल की जगह संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन की विस्फोटक बल्लेबाजी पर ज्यादा भरोसा जताया. टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर तूफानी पारी खेलने के मामले में शुभमन गिल इन खिलाड़ियों से पीछे रहे गए. यह एक बड़ी वजह रही, जिससे गिल को टीम से बाहर होना पड़ा.
गिल का टी20 करियर
शुभमन गिल टी20 क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले 6 आईपीएल सीजन में से हर साल गिल ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा पिछले तीन सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 135 से ऊपर रहा है. साल 2023 के आईपीएल सीजन में गिल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने 890 रन बनाकर एक आईपीएल सीजन में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद आईपीएल 2025 में भी गिल ने गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करते हुए 155.88 के स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे.
रिपोर्ट्स की मानें, तो पिछले आईपीएल सीजन से ठीक पहले बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने गिल को सभी फॉर्मेट में भविष्य के कप्तान के रूप में चुना था. इस बात की जानकारी संजू सैमसन को भी थी. इसकी वजह से संजू राजस्थान रॉयल्स के लिए अक्सर अपने पसंदीदा पोजीशन से नीचे बल्लेबाजी करते देखे गए थे. शुभमन गिल को प्लेइंग-11 में जगह देने का भी आश्वासन दिया गया था, जबकि वह साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी नहीं थे. गिल को टीम में शामिल करने के पीछे BCCI की सोच थी कि शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी में एक ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए, जो विराट कोहली की तरह खेलेगा. जिस तरह पिछले टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अहम निभाई गई भूमिका थी, जिसमें पारी को संभालते हुए अन्य बल्लेबाजों को खुलकर आक्रमण करने की अनुमति दी जाती थी.
टी20 में कहां कमजोर हुए गिल?
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल ऐसी स्थिति में फंस गए थे, जहां शायद उन पर टॉप ऑर्डर में बड़े शॉट खेलने का दबाव था. टी20 इंटरनेशनल में किए गए बदलावों का पूरा मकसद विपक्षी टीम को लगातार हाई रन-रेट से दबाव में रखना था. गिल इन दोनों के बीच फंस गए. वह पावर हिटिंग और कंसिस्टेंसी के बीच सही बैलेंस नहीं बना पाए. टीम इंडिया में वापसी के बाद भी गिल ने 15 पारियों में सिर्फ 291 रन बनाए. इसमें गिल ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. गिल के साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी प्रदर्शन खराब रहा, जिसके चलते बाकी बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर टीम को संभालने का दबाव बढ़ गया. इसकी वजह से शुभमन गिल को टीम से बाहर होना पड़ा.
गिल का टी20 इंटरनेशनल करियर
शुभमन गिल ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 36 मैच खेले हैं. इस दौरान गिल ने कुल 869 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट 138.6 और औसत 28 का रहा.