Natasha Poonawalla Pink Diamond Ring: जब भी कभी महंगे गहनों और कीमती हीरों का बात आती है, तो इसे ज्यादातर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) के पास देखा जाता हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है, क्योंकि एक भारतीय अरबपति महिला ऐसी भी हैं, जिनके पास एक ऐसी हीरा है, रेयर और एक्सपेंसिव है हम बात कर रहे हैं अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की पत्नी नताशा पूनावाला की, जिनके पास गुलाबी हीरा देखा गया है, जिसका इतिहास यूरोप में फ्रांस के शाही परिवार से जुड़ा हुआ है.
गुलाबी हीरे की खास अंगूठी
दरअसल,15 दिसंबर के दिन ज्वेलरी विशेषज्ञ और फैशन कंटेंट क्रिएटर ध्रुमित मेरुलिया (Dhrumit merulia) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें नताशा पूनावाला एक इवेंट में अपने पति के साथ फोटो क्लिक करवाती नजर आ रही है. इस दौरान नताशा पूनावाला के हाथों में बेहद खूबसूरत एक अंगूठी चमक रही है, जो गुलाबी हीरे से बनी है और यह रिंग बिल्कुल भी साधारण नहीं है. क्योंकि यह गुलाबी हीरे से बनी अंगूठी कभी फ्रांस की रानी मैरी एंटोनेट (Marie Antoinette) की थी. इस रेयर पिंक डायमेंड रिंग (Pink Diamond Ring) को “मैरी-थेरेज पिंक डायमंड रिंग” कहा जाता है. इस अंगूठी के बीच में 10.38 कैरेट का गुलाबी और बैंगनी रंग का हीरा लगा है, जिसे खास शेप में काटा गया है. इस रिंग के चारों ओर छोटे गोल हीरे हैं और इसकी पट्टी काले रंग की प्लेटिनम से बनी है, जिसमें कुल 17 हीरे लगे हैं.
कौन हैं नताशा पूनावाला? (Who Is Natasha Poonawalla)
नताशा पूनावाला एक भारतीय व्यवसायी, समाजसेविका और फैशन आइकॉन हैं, जो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला की पत्नी हैं; इसके अलावा नताशा पूनावाला SII की कार्यकारी निदेशक, विल्लू पूनावाला फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं. वो हमेशाअपने ग्लैमरस अंदाज़, चैरिटी कार्यों और मेट गाला जैसे अंतरराष्ट्रीय फैशन इवेंट्स में अपनी उपस्थिति के लिए जानी जाती हैं. नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) की लाइफस्टाइल और पहनावे पर हमेशा मीडिया की नजरें बनी रहती है, यही वजह से उनके कपड़े और गहने अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं. इसी वजह से एक बार फिर उनकी इस अनोखी पिंक डायमेंड रिंग (Pink Diamond Ring) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसकी इतिहास रोचक हैं आइये जानते हैं यहां.
फ्रांस की रानी से जुड़ा है रेयर पिंक डायमेंड का ऐतिहासह
यब बेहद किमती और खूबरूरत हीरे 18वीं सदी का माना जाता है. यह रेयर हीरा पहले फ्रांस की रानी मैरी एंटोनेट (Marie Antoinette) के पास था. लेकिन बाद में उन्होंने इसे अपनी बेटी मैरी-थेरेज (Marie-Thérèse) को दे दिया. कई सालों तक यह रेयर पिंक डायमेंड फ्रांसीसी शाही परिवार के पास रहा. लकिन सन 1996 में इसे बेच दिया गया. जिसके बाद मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर जोएल आर्थर रोसेन्थल, जिन्हें JAR के नाम से जाना जाता है, उन्होंने से इस हीरे (Pink Diamond) से नई अंगूठी तैयार की, जिसे जून 2025 में न्यूयॉर्क में हुई एक नीलामी में बेचा गया. यह अंगूठी करीब 140 लाख अमेरिकी डॉलर में बिकी, जो भारतीय रुपये में लगभग 126 करोड़ के आसपास है.