Ikkis Movie Karan Johar Viral Moment: अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. वे श्रीराम राघवन की वॉर ड्रामा इक्कीस से शुरुआत करने जा रही हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युध्द के हीरो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है. ट्रेलर पर कमेंट करते हुए करण जौहर ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की. वहीं, यह फिल्म सिनेमाघरों में 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी, जिसका हाल ही में फाइनल ट्रेलर रिलीज होगा. फिल्म इक्कीस को 1 जनवरी 2026 को थियेटर में रिलीज किया जाएगा.
करण जौहर ने की तारीफ
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर इक्कीस का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – ‘सॉलिड, तुम्हारे लिए चीयर कर रहा हूं एगी और सिमर, फिल्मों की दुनिया में तुम्हारा स्वागत है. तुम बहुत खूबसूरत हो.’ सिमर भाटिया ने करण जौहर की स्टोरी री-शेयर करते हुए एक ऐसा सवाल किया, जिस पर करण जौहर भी रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए. सिमर ने पोस्ट री-शेयर करते हुए लिखा- ‘थैंक यू सर, फिर मुझे धर्मा का पिक्चर क्यों नहीं दिया?’

सिमर को करण का मिला जवाब
करण जौहर के पोस्ट पर सिमर ने चुटकी ली और फिर करण ने भी इसका जवाब दिया. उन्होंने लिखा – ‘हाहाहा… ये तुम्हारे लिए बेस्ट लॉन्च है डार्लिंग. बहुत अच्छा लग रहा है. मैं तुम्हारी पहली परफार्मेंस देखने के लिए काफी उत्साहित हूं.’ फिर सिमर ने भी जवाब में लिखा कि ये सब हंसी-मजाक के लिए था सर, आपकी पोस्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. अब उनके इस सवाल-जवाब की खूब चर्चा हो रही है.
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
बता दें कि सिमर भाटिया और अगस्तय नंदा की फिल्म 1 जनवरी को रिलीज होगी. इसमें धर्मेंद्र भी दिखाई देंगे, जो कि उनकी आखिरी फिल्म होगी. पहले ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसे बड़ा दिया गया. इस मूवी में अगस्तय नंदा, सिमर भाटिया, धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.