Live
Search
Home > मनोरंजन > आखिरी हिस्सा बाकी है… फैमिली को बचाने के लिए फिर हद से गुजरेंगे विजय सलगांवकर! Ajay Devgn ने असाउंस करी “दृश्यम 3” की रिलीज डेट

आखिरी हिस्सा बाकी है… फैमिली को बचाने के लिए फिर हद से गुजरेंगे विजय सलगांवकर! Ajay Devgn ने असाउंस करी “दृश्यम 3” की रिलीज डेट

Drishyam 3 Release Date Confirmed: अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म दृश्यम का अब तीसरा पार्ट दृश्यम 3 भी आने वाला है. इस फिल्म की रिलीज डेट आज अनाउंस हो चुकी है. आइये जानते हैं कब होगी अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 रिलीज?

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: 2025-12-22 15:56:11

Drishyam 3 Release Date Confirmed: अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म दृश्यम का तीसरा पार्ट बनने जा रहा है,  जिसमें एक बार फिर से विजय सलगांवकर अपनी फैमिली को बचाने के लिए हर हद से गुजर जाने वाले हैं  इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, फिल्म दृश्यम 3 की रिलीज डेट अनाउंज की गई है, जिसके बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

अजय देवगन ने शेयर किया फिल्म दृश्यम का टीजर (Drishyam 3 Teaser)

दरअसल, अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म दृश्यम 3 (Drishyam 3) की रिलीज डेट अनाउस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में अजय देवगन का किरदार विजय सलगांवकर अपनी फैमिली को बचाने की बात कर रहे हैं. वहीं इस टीजर में बाकी दोनों फिल्मों के भी कुछ सीन्स दिखए हैं. टीजर में विजय सलगांवकर बोल रहे हैं- दुनिया मुझे कई नाम से बुलाती है, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि पिछले 7 साल में जो कुछ हुआ और जो कुछ किया. जो कुछ देखा और जो कुछ दिखाया, उससे मुझे एक बात समझ आ गई है. इस दुनिया में हर किसी का सच अलग है. हर किसी का सही अलग है. मेरा सच, मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है. जब तक सब थक नहीं जाता. जब तक सब हार नहीं जाते, मैं यहीं खड़ा हूं चौकीदार बनकर. एक दीवार बनकर. क्योंकि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. आखिरी हिस्सा बाकी है. फिल्म दृश्यम 3 को सभी सिनेमाघरों में साल 2026 में 2 अक्टूबर को गांगी जयंती के मौके पर देख सकते हैं.

कौन कौन होगा फिल्म दृश्यम 3 में

फिल्म दृश्यम 3 में अजय देवगन अहम किरदार में नजर आने वाले हैं, वहीं उनके साथ  श्रेया सरन उनकी पत्नी के रोल में नजर आएंगी हैं. इसके अलावा इशिता दत्ता उनकी बेटी के रोल में दिखेंगी. फिल्म में तबु पुलिस ऑफिसर बनेंगी. साथ ही  फिल्म में अभिषेक पाठक, कुमार मंगत, आलोक जैन जैसे स्टार्स हैं. रिलीज डेट अनाउंस होने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म दृश्यम 3 को लेकर बज बना हुआ है. फिल्म के रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है

MORE NEWS