Live
Search
HomeVideosएक्ट्रेस या आसान शिकार? Nidhi के बाद Samantha के साथ हुई शर्मनाक हरकत, स्टार्स की सुरक्षा पर उठे बड़े सवाल

एक्ट्रेस या आसान शिकार? Nidhi के बाद Samantha के साथ हुई शर्मनाक हरकत, स्टार्स की सुरक्षा पर उठे बड़े सवाल

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2025-12-22 16:37:19

Samantha Ruth Prabhu Actress Safety In Public: एक्ट्रेस होना क्या आज के दौर में शोहरत के साथ-साथ खतरे को भी न्योता देना बन गया है? यह सवाल एक बार फिर तब खड़ा हो गया, जब निधि अग्रवाल (Nidhi Agerwal) के बाद अब साउथ की मशहूर स्टार सामंथा रुथ प्रभु(Samantha Ruth Prabhu) के साथ भी एक शर्मनाक घटना सामने आई, सार्वजनिक जगह पर हुई इस हरकत ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर ग्लैमर की दुनिया की ये महिलाएं स्टार हैं या फिर भीड़ के बीच आसान शिकार? बताया जा रहा है कि सामंथा की मौजूदगी के दौरान कुछ लोगों ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं, जिससे न सिर्फ एक्ट्रेस असहज हुईं बल्कि उनके फैंस भी गुस्से में आ गए, इससे पहले निधि के साथ हुई घटना ने भी यही दिखाया था कि भीड़ में महिलाओं—चाहे वे कितनी ही बड़ी स्टार क्यों न हों—की सुरक्षा आज भी एक बड़ा सवाल बनी हुई है.

Samantha Ruth Prabhu Actress Safety In Public: एक्ट्रेस होना क्या आज के दौर में शोहरत के साथ-साथ खतरे को भी न्योता देना बन गया है? यह सवाल एक बार फिर तब खड़ा हो गया, जब निधि अग्रवाल (Nidhi Agerwal) के बाद अब साउथ की मशहूर स्टार सामंथा रुथ प्रभु(Samantha Ruth Prabhu) के साथ भी एक शर्मनाक घटना सामने आई, सार्वजनिक जगह पर हुई इस हरकत ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर ग्लैमर की दुनिया की ये महिलाएं स्टार हैं या फिर भीड़ के बीच आसान शिकार? बताया जा रहा है कि सामंथा की मौजूदगी के दौरान कुछ लोगों ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं, जिससे न सिर्फ एक्ट्रेस असहज हुईं बल्कि उनके फैंस भी गुस्से में आ गए, इससे पहले निधि के साथ हुई घटना ने भी यही दिखाया था कि भीड़ में महिलाओं—चाहे वे कितनी ही बड़ी स्टार क्यों न हों—की सुरक्षा आज भी एक बड़ा सवाल बनी हुई है, सोशल मीडिया पर लोग लगातार यह मांग उठा रहे हैं कि सेलेब्रिटीज की पब्लिक अपीयरेंस के दौरान सुरक्षा इंतजाम और सख्त किए जाएं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, यह मामला सिर्फ दो एक्ट्रेसेज तक सीमित नहीं है, बल्कि इंडस्ट्री और समाज दोनों के लिए एक चेतावनी है कि सम्मान और सुरक्षा किसी की पहचान या पेशे पर निर्भर नहीं होनी चाहिए.

MORE NEWS