Geeta Phogat Birthday Celebration Old Age Home: दंगल गर्ल गीता फोगाट (Geeta Phogat) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि असली जीत मैडल से नहीं, बल्कि दिल से होती है, अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए जहां ज्यादातर सेलेब्रिटीज पार्टी और शोर-शराबा चुनते हैं, वहीं गीता फोगाट ने बुज़ुर्गों के बीच पहुंचकर अपने जज़्बे और संस्कारों से सबका दिल जीत लिया, गीता ने अपना खास दिन एक वृद्धाश्रम में बिताया, जहां उन्होंने बुजुर्गों के साथ वक्त गुजारा, उनसे बातें कीं, उनका हालचाल जाना और केक काटकर खुशियां साझा कीं, गीता की सादगी और अपनापन देखकर वहां मौजूद बुजुर्ग भावुक हो गए—कई की आंखें नम थीं, तो कई ने दुआओं और आशीर्वाद से गीता का जन्मदिन और भी खास बना दिया, गीता ने कहा कि बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनके बर्थडे का सबसे बड़ा तोहफा है, सोशल मीडिया पर उनकी यह पहल जमकर सराही जा रही है और लोग उनके ‘गोल्डन दिल’ की तारीफ करते नहीं थक रहे, यह लम्हा बताता है कि गीता फोगाट सिर्फ कुश्ती के अखाड़े में ही नहीं, बल्कि इंसानियत के मैदान में भी सच्ची चैंपियन हैं.
24