Dhoni fans waiting outside house: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से एक झलक या एक मुलाकात की उम्मीद लगाए बच्चों का इंतजार उस वक्त चर्चा का विषय बन गया, जब बाबुल सुप्रियो(Babul Supriyo) का धोनी के घर के बाहर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, वीडियो में देखा गया कि कई बच्चे धोनी के घर के बाहर खड़े होकर उनसे मिलने की आस लगाए हुए थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी, इस दौरान वहां मौजूद बाबुल सुप्रियो का वीडियो सामने आने के बाद बहस तेज हो गई, सोशल मीडिया पर कई फैंस भावुक नजर आए और बोले कि बच्चों की भावनाओं को इस तरह ठेस पहुंचाना ठीक नहीं है, लोगों का कहना है कि धोनी सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि करोड़ों बच्चों के रोल मॉडल हैं और उनसे जुड़ी उम्मीदें बहुत मासूम होती हैं, वहीं कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि सेलेब्रिटीज की निजी जिंदगी और सुरक्षा का भी सम्मान किया जाना चाहिए, यह वीडियो बच्चों की मासूम उम्मीदों और स्टार्स की प्राइवेसी के बीच संतुलन पर एक नई बहस छेड़ गया है, जिसने इंटरनेट पर लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया है.
26