बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा की शादी को 40 साल से ज्यादा हो चुके हैं. दोनों की शादी कम उम्र में हुई थी और आज उनके दो बच्चे हैं -टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा. हालांकि, उनकी शादी जितनी मजबूत आज नजर आती है, शुरुआती दौर में उतनी ही मुश्किलों से भी गुजरी थी.
गोविंदा का नाम उनकी को-स्टार नीलम कोठारी के साथ जुड़ रहा था. दोनों की जोड़ी फिल्मों में सुपरहिट थी और गोविंदा खुद मानते थे कि वह नीलम की तरफ बहुत आकर्षित हो गए थे. इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था कि वह नीलम की तारीफ हर किसी के सामने करते थे – दोस्तों के बीच, परिवार में और यहां तक कि अपनी पत्नी सुनीता के सामने भी.
नीलम जैसी बनने की कोशिश करो
गोविंदा ने कबूल किया था कि वह सुनीता से कहते थे कि वह खुद को बदले और नीलम जैसी बनने की कोशिश करे. उन्होंने कहा था, “मैं सुनीता से कहता था कि वह नीलम से सीखे, खुद को बदले और उसके जैसी बने. मैं उस वक्त बहुत बेरहम था.” इस बात से सुनीता परेशान हो जाती थीं और उन्होंने साफ कहा था कि गोविंदा ने उनसे प्यार उनके असली स्वभाव की वजह से किया था, न कि किसी और जैसा बनने के लिए.गोविंदा ने यह भी माना कि उस समय वह तय नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें अपनी जिंदगी में क्या चाहिए. नीलम को लेकर उन्होंने कहा था, “नीलम ऐसी महिला थीं, जिन पर कोई भी अपना दिल हार सकता है. मैंने भी दिल हार दिया था.”
सुनीता से रिश्ता
इतना ही नहीं, गोविंदा ने यह भी स्वीकार किया था कि शुरुआत में उनका सुनीता से रिश्ता बहुत सोच-समझकर लिया गया फैसला था. उन्होंने कहा था कि वह उस समय किसी गंभीर रिश्ते की तलाश में नहीं थे, बल्कि बस किसी के साथ घूमने-फिरने के लिए लड़की ढूंढ रहे थे. लेकिन बाद में उन्हें इस सोच की भारी कीमत चुकानी पड़ी.दूसरी तरफ, नीलम कोठारी की जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव आए. उन्होंने साल 2000 में बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. हाल ही में एक शो के दौरान नीलम ने अपनी पहली शादी के अनुभव को लेकर बताया कि उनसे अपनी पहचान बदलने की उम्मीद की जा रही थी, जो उन्हें मंजूर नहीं था.
नीलम की दूसरी शादी
बाद में नीलम ने साल 2001 में एक्टर समीर सोनी से शादी की. दोनों ने साल 2013 में अपनी बेटी अहाना को गोद लिया और आज एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.वहीं, गोविंदा और सुनीता ने समय के साथ अपने रिश्ते को संभाला. आज दोनों कई बार इंटरव्यू में एक-दूसरे के लिए सम्मान और साथ की बात करते नजर आते हैं. गोविंदा भी मानते हैं कि सुनीता ने हर मुश्किल दौर में उनका साथ दिया और वही उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत हैं.