Live
Search
HomeVideosसावधान! काम करवाकर पैसे रोकने वालों का होगा यही हाल, देखें मजदूरी ना देने का भयानक अंजाम…

सावधान! काम करवाकर पैसे रोकने वालों का होगा यही हाल, देखें मजदूरी ना देने का भयानक अंजाम…

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 22, 2025 17:57:00 IST

Unpaid Wages Incident Worker Breaks Tiles: सावधान! काम करवाकर पैसे रोकने वालों के लिए यह घटना एक कड़ा सबक बनकर सामने आई है, वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, एक मजदूर ने पूरा काम करने के बाद जब बार-बार पैसे मांगने पर भी अपनी मजदूरी नहीं पाई, तो गुस्से और हताशा में उसने लगाए गए टाइल्स को बीच-बीच में तोड़ दिया, यह नजारा देखने वालों को झकझोर देता है—क्योंकि मामला सिर्फ टूटे टाइल्स का नहीं, बल्कि उस मेहनत का है जिसका पैसा रोका गया, मजदूर की यह हरकत गलत है और कानूनन भी नुकसान पहुंचाना सही नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन घटना यह भी सवाल उठाती है कि आखिर काम पूरा होने के बाद मजदूरी रोकना कितना बड़ा अन्याय है, सोशल मीडिया पर लोग साफ कह रहे हैं कि “किसी की मेहनत का पैसा मत मारो,” वरना हालात ऐसे बेकाबू हो सकते हैं, कानून  का कहना है कि भुगतान में देरी या इनकार विवादों को जन्म देता है.

Unpaid Wages Incident Worker Breaks Tiles: सावधान! काम करवाकर पैसे रोकने वालों के लिए यह घटना एक कड़ा सबक बनकर सामने आई है, वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, एक मजदूर ने पूरा काम करने के बाद जब बार-बार पैसे मांगने पर भी अपनी मजदूरी नहीं पाई, तो गुस्से और हताशा में उसने लगाए गए टाइल्स को बीच-बीच में तोड़ दिया, यह नजारा देखने वालों को झकझोर देता है—क्योंकि मामला सिर्फ टूटे टाइल्स का नहीं, बल्कि उस मेहनत का है जिसका पैसा रोका गया, मजदूर की यह हरकत गलत है और कानूनन भी नुकसान पहुंचाना सही नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन घटना यह भी सवाल उठाती है कि आखिर काम पूरा होने के बाद मजदूरी रोकना कितना बड़ा अन्याय है, सोशल मीडिया पर लोग साफ कह रहे हैं कि “किसी की मेहनत का पैसा मत मारो,” वरना हालात ऐसे बेकाबू हो सकते हैं, कानून  का कहना है कि भुगतान में देरी या इनकार विवादों को जन्म देता है; बेहतर यही है कि समय पर पैसा दिया जाए और मजदूर भी किसी भी विवाद में कानूनी रास्ता अपनाएं, यह घटना चेतावनी है—ईमानदारी से भुगतान करें, क्योंकि सम्मान और मेहनत का मोल न देने के अंजाम गंभीर हो सकते हैं, आज टाइल टूटी है कल घर भी हो सकता है और परसो आपका सर भी.

MORE NEWS