Live
Search
HomeVideosPWD की खुली पोल! कोठी में घटिया सड़क देख मंत्री ने सरेआम झाड़ा, ठेकेदार का बोरिया-बिस्तर गोल, अफसर के छूटे पसीने

PWD की खुली पोल! कोठी में घटिया सड़क देख मंत्री ने सरेआम झाड़ा, ठेकेदार का बोरिया-बिस्तर गोल, अफसर के छूटे पसीने

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 22, 2025 18:34:09 IST

Satna PWD Road Issue Pratima Bagri Action: सतना में पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग के सड़क निर्माण में घटिया काम की पोल खुल गई है, कोठी तहसील में पोड़ी-मनकहरी मार्ग पर सरकारी निर्माण कार्यों में घटिया क्वालिटी  के मामले सामने आए, जिनमें संविदाकार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप है, घटिया सामान और अधूरी तकनीकी मशीन वा चीज़ो के बावजूद काम को आगे बढ़ाया गया, जिससे सड़क की मजबूती और सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा था, मामला सामने होने के बाद मंत्री प्रतिमा बागरी (Pratima Baagri) ने तुरंत एक्शन लिया और कार्यपालन यंत्री को फटकार लगाते हुए ठेका निरस्त करने का आदेश दिया, अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण आम जनता को होने वाले नुकसान को रोकना अब प्राथमिकता बन गई है, यह घटना स्पष्ट करती है कि सरकारी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही किस तरह सड़क जैसी बुनियादी सुविधा की क्वालिटी को प्रभावित कर सकती है.

Satna PWD Road Issue Pratima Bagri Action: सतना में पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग के सड़क निर्माण में घटिया काम की पोल खुल गई है, कोठी तहसील में पोड़ी-मनकहरी मार्ग पर सरकारी निर्माण कार्यों में घटिया क्वालिटी  के मामले सामने आए, जिनमें संविदाकार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप है, घटिया सामान और अधूरी तकनीकी मशीन वा चीज़ो के बावजूद काम को आगे बढ़ाया गया, जिससे सड़क की मजबूती और सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा था, मामला सामने होने के बाद मंत्री प्रतिमा बागरी (Pratima Baagri) ने तुरंत एक्शन लिया और कार्यपालन यंत्री को फटकार लगाते हुए ठेका निरस्त करने का आदेश दिया, अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण आम जनता को होने वाले नुकसान को रोकना अब प्राथमिकता बन गई है, यह घटना स्पष्ट करती है कि सरकारी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही किस तरह सड़क जैसी बुनियादी सुविधा की क्वालिटी को प्रभावित कर सकती है, मंत्री के कड़े कदम से यह संदेश भी गया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता की सुरक्षा व हित सबसे ऊपर रहेगा, इस उदाहरण ने न केवल सतना में पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि पूरे राज्य में अधिकारियों और ठेकेदारों को सतर्क रहने का अलर्ट भी दिया है.

MORE NEWS