Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • T20 WC 2026: टीम इंडिया में 4 फिरकी गेंदबाज शामिल, कैसे दुश्मन टीम भेदेगी इन खिलाड़ियों का चक्रव्यूह? आंकड़े कर देंगे हैरान

T20 WC 2026: टीम इंडिया में 4 फिरकी गेंदबाज शामिल, कैसे दुश्मन टीम भेदेगी इन खिलाड़ियों का चक्रव्यूह? आंकड़े कर देंगे हैरान

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान किया गया. 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम में बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ियों को चुना गया है, जो वर्ल्ड कप में भारत का डंका बजाएंगे. इस स्क्वाड में चार फिरकी स्पिनरों के नाम भी शामिल हैं, जो किसी भी बल्लेबाज को अपने शिकंजे में फंसाने का दम रखते हैं. टीम इंडिया की स्क्वाड में स्पिन 4 गेंदबाज हैं, जिनमें वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वांशिग्टन सुंदर शामिल हैं. वर्ल्ड कप के मुकाबलों में भारत की पिचों पर स्पिन गेंदबाजी का अहम रोल होने वाला है. टीम इंडिया की इस फिरकी गेंदबाजी के सामने शायद ही कोई टीम टिक पाएगी. देखें टी20 इंटरनेशनल में इन खिलाड़ियों के आंकड़े…

Last Updated: December 22, 2025 | 7:08 PM IST
T20 WC 2026: टीम इंडिया में 4 फिरकी गेंदबाज शामिल, कैसे दुश्मन टीम भेदेगी इन खिलाड़ियों का चक्रव्यूह? आंकड़े कर देंगे हैरान - Gallery Image
1/6

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. साल 2025 में वरुण ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जरूरी समय पर टीम इंडिया को विकेट दिलाकर अपना दमखम दिखाया था. वरुण ने अभी तक कुल 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें कुल 55 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट का है.

T20 WC 2026: टीम इंडिया में 4 फिरकी गेंदबाज शामिल, कैसे दुश्मन टीम भेदेगी इन खिलाड़ियों का चक्रव्यूह? आंकड़े कर देंगे हैरान - Gallery Image
2/6

कुलदीप यादव

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पर एक बार सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है. चाइनामैन कुलदीप यादव ने अपने करियर में अभी तक कुल 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान कुलदीप ने 90 विकेट हासिल किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन पर 5 विकेट है.

T20 WC 2026: टीम इंडिया में 4 फिरकी गेंदबाज शामिल, कैसे दुश्मन टीम भेदेगी इन खिलाड़ियों का चक्रव्यूह? आंकड़े कर देंगे हैरान - Gallery Image
3/6

अक्षर पटेल

टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभमन गिल की अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है. वह गेंद के साथ ही बल्ले से भी अच्छा योगदान कर सकते हैं. स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल ने भारत के लिए अभी तक कुल 85 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें कुल 82 विकेट चटकाए हैं. अक्षर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 3 विकेट है.

T20 WC 2026: टीम इंडिया में 4 फिरकी गेंदबाज शामिल, कैसे दुश्मन टीम भेदेगी इन खिलाड़ियों का चक्रव्यूह? आंकड़े कर देंगे हैरान - Gallery Image
4/6

वाशिंग्टन सुंदर

वाशिंग्टन सुंदर को दूसरे दूसरे स्पिनर ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वह लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. वहीं, गेंदबाजी की बात करें, तो सुंदर ने अब तक 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान सुंदर ने कुल 51 विकेट हासिल किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 रन देकर 3 विकेट है.

T20 WC 2026: टीम इंडिया में 4 फिरकी गेंदबाज शामिल, कैसे दुश्मन टीम भेदेगी इन खिलाड़ियों का चक्रव्यूह? आंकड़े कर देंगे हैरान - Gallery Image
6/6

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर.