Aaj Ka Love Rashifal Horoscope 23 December 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार (23 दिसंबर, 2025) को पौष महीने का 18वां दिन है. मंगलवार सुबह से लेकर दोपहर 12 बजकर 13 मिनट के आसपास तक तृतीया तिथि रहेगी. इसके बाद यानी तृतीया तिथि के बाद चतुर्थी तिथि की शुरुआत हो जाएगी, जो बुधवार (24 दिसंबर 2025) तक रहेगी.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
मेष राशि के जातकों की लव लाइफ मंगलवार को शानदार रहेगी. अपने पार्टनर से दिल की बात ईमानदारी से करें, कोई चीज छिपाएं नहीं. दरअसल, मेष राशि वालों के लिए समय शुभ रहने वाला है, क्योंकि आपके जीवन में किसी खास की एंट्री होगी. वह आपका लाइफ पार्टनर भी बन सकता है.
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
वृषभ राशि वालों के लिए समय बदालवों से भरा रहेगा. दिन अच्छा गुजरेगा. शाम को समय मिलेगा लाइफ पार्टनर के साथ घूमने का. फिल्म देखने भी जा सकते हैं.
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
मंगलवार को अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए सामान्य से अधिक प्रयास करेंगे. मिथुन राशि वालों के प्रेम जीवन में खुशियां आएंगी. लव पार्टनर कोई गिफ्ट दे तो मना नहीं करें. वह महंगा या सस्ता होगा, यह कोई मायने नहीं रखता है.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
शादीशुदा जातकों के लिए अच्छी खबर है. वैवाहिक जीवन रोमांटिक बनेगा. मंगलवार का दिन सामान्य रहने वाला है. सिंगल लोगों को अपने दिल की बातें साझा करने का आज मौका मिलेगा.
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों का रिश्ता पहले से बेहतर होगा. सिंह राशि वालों के लिए समय खास रहेगा. आज का दिन आपके रिश्ते में थोड़ी सी अनिश्चितता ला सकता है. अगर आप चाहें तो उनके साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
कन्या राशि के सिंगल जातकों की इस समय मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होगी, जिनसे रिश्ता अलग बनेगा. लव पार्टनर को कई नई चीज़ें सीखने को मिल सकती हैं. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी.
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
सिंगल्स की जिंदगी में कोई अजनबी एंट्री कर सकता है. इस राशि के जातकों के यानी तुला राशि वालों की लव लाइफ यादगार रहने वाली है. लव पार्टनर्स अपने रिश्ते में किसी नए मोड़ की उम्मीद कर सकते हैं.
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)
लव पार्टनर को चाहिए कि वो बाहरी लोगों को अपनी जिंदगी में दखल नहीं देने दें. अगर आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपने पार्टनर के साथ घनिष्ठ रिश्ता बनाए रखना होगा. बातचीत के दौरान सतर्कता बरतें.
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
सिंगल्स को सलाह है कि लव पार्टनर चुनने से पहले किसी दोस्ती में खुलकर बात करें और एक-दूसरे को महसूस करें. इसके बाद ही आगे बढ़ें. यह मानकर चलें कि सिंगल लोगों को कुछ समय और अपने साथी का इंतजार करना होगा. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी.
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)
मकर राशि के जातकों का दिन मंगलवार को बहुत ही अच्छा रहेगा. सिंगल लोग किसी सच्चे और भरोसेमंद इंसान को ढूंढ सकते हैं. आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएगा. मकर राशि के जो लोग लंबे समय से लॉग डिस्टेंस में हैं उनकी मुलाकात होगी.
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)
सिंगल्स हैं तो आपको कोई प्रैक्टिकल इंसान भी मिल सकता है. वैसे आप भावुक प्रवृत्ति के हैं. लव पार्टनर के बीच तीसरे की एंट्री ना होने दें. अगर आप मौका देंगे तो आपके रिश्ते में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण तनाव आ सकता है. प्यार से बातचीत करें तो मामला सुलझ सकता है. किसी के बहकावे में आए तो रिश्ते पर असर पड़ेगा.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)
मीन राशि से जुड़े सिंगल जातकों के लिए मंगलवार का दिन खुशखबरी का है. कुल मिलाकर आपकी लव लाइफ शानदार रहने वाली हैं. लव पार्टनर के साथ रिश्ते में तालमेल बनाए रखने के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करें. जुबान पर काबू रखें. लव पार्टनर से बात करते हुए मधुरता का ध्यान रखे.