Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > Ghaziabad Mall Proposal Video: युवक ने गर्लफ्रेंड को मॉल में किया प्रपोज, फिर ऐसा क्या कर डाला… सोशल मीडिया पर मच गया हड़कंप

Ghaziabad Mall Proposal Video: युवक ने गर्लफ्रेंड को मॉल में किया प्रपोज, फिर ऐसा क्या कर डाला… सोशल मीडिया पर मच गया हड़कंप

गाजियाबाद के एक मॉल में युवक द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड को सबके सामने अंगूठी पहनाने और शादी करने का वीडियो वायरल है. इस पर सोशल मीडिया पर लोग बंट गए हैं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-23 10:08:06

Ghaziabad Mall Proposal Video: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मॉल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें घुटनों पर बैठकर युवक ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने तालियां भी बजाईं. वीडियो के मुताबिक, युवक ने ना केवल गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया बल्कि मौके पर ही मांग में सिंदूर भरा और फिर मंगलसूत्र पहना दिया. कुल मिलाकर शादी हो गई. वीडियो वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है कि यह तो शादी और रिश्तों का अपमान है. लोगों का कहना है कि शादी एक पवित्र प्रक्रिया है और इस तरह करना इसका अपमान है.

इस तरह की शादी पर लोगों को एतराज

गाजियाबाद के मॉल का यह वीडियो तेजी से इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. लोगों को इस बात पर एतराज नहीं है कि यह युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद फिल्मी अंदाज में प्रपोज करता नजर आता है बल्कि शादी करने या शादी का नाटक करने पर लोगों की शिकायत है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि  यह युवक सिर्फ अंगूठी देकर गर्लफ्रेंड को प्रपोज नहीं करता है बल्कि वह मौके पर ही लड़की की मांग में सिंदूर भर देता है. वह यहीं तक नहीं रुकता बल्कि गले में मंगलसूत्र भी पहना देता है. इस तरह यह युवक और युवती शादी के पूरे विधि-विधान करते हैं. 

गौर सेंट्रल मॉल RDC का है पूरा मामला

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक द्वारा सिंदूर निकालकर लड़की की मांग भरने और मंगलसूत्र पहनाने के बाद आसपास खड़े लोग इसे सेलिब्रेट भी करते हैं. इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है- ‘गाजियाबाद नए लोगों के लिए नहीं है. गौर सेंट्रल मॉल RDC में एक युवक ने पहले रिंग से प्रपोज किया और फिर मौके पर ही सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाकर शादी कर ली. इस पंक्ति ने वीडियो को विवादित और चर्चित दोनों बना दिया.

 

एक यूजर ने की तारीफ

वायरल होते ही यह वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा का विषय बन गया. इस वायरल वीडियो को अब तक 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर प्रतिक्रिया की बाढ़ है.  एक यूजर ने लिखा- दूल्हा,दुल्हन और गवाह, शादी के लिए और क्या चाहिए. दूसरे ने कहा कि यह वाकई एक अच्छा और यादगार पल है, जिसे लोग जिंदगी भर नहीं भूलेंगे. यूजर इस वीडियो की जहां पर तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इस वीडियो को गैर-जिम्मेदाराना और दिखावटी भी बता रहे हैं. कुछ ने इसे पैथेटिक और बेवकूफी तक कहा है. 

MORE NEWS