Live
Search
Home > क्रिकेट > बॉन्डी बीच मास शूटिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर को क्यों पड़ रही है गाली? पत्नी ने किया हैरान करने वाला खुलासा; जानें पूरा मामला

बॉन्डी बीच मास शूटिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर को क्यों पड़ रही है गाली? पत्नी ने किया हैरान करने वाला खुलासा; जानें पूरा मामला

Usman Khawaja: बॉन्डी बीच मास शूटिंग के बाद उस्मान ख्वाजा के परिवार को नस्लभेदी और इस्लामोफोबिक गालियों का सामना करना पड़ा है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-12-23 11:34:15

Usman Khawaja: उस्मान ख्वाजा के परिवार को 14 दिसंबर को बॉन्डी बीच पर हुई मास शूटिंग के बाद गाली-गलौज वाले और नस्लभेदी मैसेज मिले हैं. इस शूटिंग में 15 लोग मारे गए थे. यह हमला दो बंदूकधारियों  सजीद अकरम और उसके बेटे नवीद ने किया था. यह हमला सिडनी के दुनिया भर में मशहूर बीच पर हनुक्का मना रहे लोगों को निशाना बनाकर किया गया था. यह लगभग तीन दशकों में ऑस्ट्रेलिया की सबसे खतरनाक मास शूटिंग में से एक बन गई है.

ख्वाजा की पत्नी ने मामले को लेकर कही ये बात

ख्वाजा अभी एशेज सीरीज़ में व्यसत है.  उस्मान ख्वाजा ने अभी तक अपने परिवार पर किए गए कमेंट्स पर पब्लिक में कोई जवाब नहीं दिया है. हालांकि उनकी पत्नी, रेचल ख्वाजा ने ऑनलाइन गाली-गलौज के सबूत शेयर किए हैं जिसमें बताया गया कि उनकी दो छोटी बेटियों को भी इन तानों में घसीटा गया था.

रेचल ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें परिवार पर किए गए कुछ कमेंट्स को हाईलाइट किया गया है. उन्होंने लिखा, “पिछले हफ़्ते हमें मिले कुछ कमेंट्स का मैंने एक छोटा सा सैंपल इकट्ठा किया है. मैं यह कहना चाहूंगी कि यह नया है, लेकिन दुख की बात है कि हमें हमेशा इस तरह के मैसेज मिलते रहे हैं. लेकिन ज़ाहिर है, वे और भी बुरे हो गए हैं.”

मैसेज में  उनकी बेटियों को “फ्यूचर स्कूल ब्लास्टर्स” और “कैंसर टेरर ब्लड” कहना भी शामिल था. कुछ यूज़र्स ने परिवार से कहा कि वे “घर वापस” पाकिस्तान चले जाएं, जबकि ख्वाजा बचपन में माइग्रेट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पले-बढ़े थे.

रेचल ने अपने पोस्ट में एकता की अपील करते हुए कहा, “अब पहले से कहीं ज़्यादा यह ज़रूरी है कि हम एक साथ आएं और एकजुट रहें. चाहे वह एंटीसेमिटिज़्म, इस्लामोफ़ोबिया, या नस्लवाद के ख़िलाफ़ खड़ा होना हो हमें इनमें से किसी के लिए भी खड़ा नहीं होना चाहिए.”

मास शूटिंग पर ख्वाजा का पब्लिक रिएक्शन

रेचल के खुलासे से पहले ख्वाजा ने बॉन्डी हत्याकांड की निंदा करते हुए और प्रभावित लोगों के लिए सपोर्ट जताते हुए एक मैसेज पोस्ट किया था. अपने बयान की एक तस्वीर टूटे हुए दिल वाले इमोजी के साथ शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “पूरे बोंडी और यहूदी समुदाय के लिए. दो साल में दो भयानक अपराध. आज बोंडी से सच में बहुत बुरी खबर.”

उन्होंने आगे कहा “बेवजह जानें गईं, परिवार बिखर गए, बोंडी समुदाय सदमे में है शब्द नहीं हैं, सिर्फ़ दिल टूटा है. मेरी दुआएं उन सभी के साथ हैं जो इससे प्रभावित हुए हैं.”

ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की यहूदी काउंसिल का एक बयान भी दोबारा पोस्ट किया, जिसमें कहा गया था, “आज शाम बोंडी में चानुका इवेंट में हुई मास शूटिंग से हम डरे हुए और हिल गए हैं, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और कई और घायल हुए हैं.”

क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों ने दिखाया सपोर्ट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हत्याओं के बाद एक जॉइंट मैसेज जारी किया जिसमें पीड़ितों, उनके परिवारों और बड़े समुदाय के प्रति संवेदना जताई गई. स्टेटमेंट में लिखा था, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड में हर कोई कल शाम बॉन्डी बीच पर हुई दुखद घटना से बहुत दुखी है. इस बहुत दुख की घड़ी में हमारी पूरी संवेदनाएं पीड़ितों, उनके दोस्तों और परिवारों, यहूदी समुदाय और ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ हैं. हमारी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो प्रभावित हुए हैं. हम आपके साथ खड़े हैं.”

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी हैरानी जताई और ब्लड डोनेशन की अपील की. ​​उन्होंने पोस्ट किया “पिछली रात बॉन्डी में हुई भयानक घटना से मैं पूरी तरह टूट गया हूं. इस समय पीड़ितों, उनके परिवारों, बॉन्डी के लोगों और हमारे यहूदी समुदाय के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. अगर आप कर सकें, तो कृपया ब्लड डोनेट करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें.”

MORE NEWS