Dhurandhar Box Office Collection Day 18: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) स्टारर फिल्म “धुरंधर” तुफान बन गई है और बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करके सभी फिल्मों को निगल रही है. फिल्म “धुरंधर” वर्ल्डवाइड 800 करोड़ तक की कमाई कर चुकी हैं. वहीं फिल्म ने रिलीज के तीसरे हफ्ते, मंडे को यानी 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिर धुआंधार कमाई कर सभी को हैरान कर दिया.
फिल्म ‘धुरंधर’ ने करी तीसरे मंडे को दमदार कमाई की?
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त दबदबा बना लिया है और हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ और तेलुगु थ्रिलर ‘अखंड 2: थांडवम’ सहित कई फिल्मों जबरदस्त मात दी है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के तीसरे वीकेंड 95 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है. वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के तीसरे मंडे यानी 18वें दिन बॉक्स ऑफिस (Dhurandhar Box Office Collection) पर 16 करोड़ तक तगड़ा कलेक्शन किया है. फिल्म ‘धुरंधर’ ने 18 दिनों में कुल कमाई अब 571.75 करोड़ रुपये हो गई है.
अवतार: फायर एंड ऐश ने मंडे को की इतनी कमाई (Dhurandhar Vs Avatar 3 Box Office Collection)
जेम्स कैमरून (James Cameron) की एनिमेटेड फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश ने बॉक्स ऑफिस पर (Avatar: Fire and Ash Box Office Collection) 19 करोड़ के कलेक्शन के साथ सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की थी. वहीं इसे वीकेंड का फायदा उठाकर इस फिल्म ने भारत में दूसरे दिन 22.5 करोड़ और तीसरे दिन 25.75 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया. बहीं अवतार फ्रैंचाइज़ी की इस तीसरी किस्त ने सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनमुसार रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को इस फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश (Avatar: Fire and Ash ने 7.52 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद अवतार: फायर एंड ऐश की चार दिनों की कुल कमाई 74.77 करोड़ रुपये हो गई है. लेकिन फिर भी फिल्म धुरांधर पर अवतार: फायर एंड ऐश (Avatar 3) का जरा असर नहीं पड़ा
फिल्म अखंडा 2 ने दूसरे सोमवार किया बॉक्स ऑफिस इतना कलेक्शन (Dhurandhar Vs Akhanda 2 Box Office Collection)
नंदामुरी बालकृष्ण की एक्शन थ्रिलर तेलुगु फिल्म अखंडा 2 (Akhanda 2) ने पहले हफ्त में 76.75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे वीकेंड पर यानी शुक्रवार को इस फिल्म ने 1.7 करोड़ कमाए थे इसके अलाना शनिवार को फिल्म अखंडा 2 ने 2.55 करोड़ और रविवार को 3.45 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) किया था. लेकिन दूसरे मंडे फिल्म अखंडा 2 थिएटर्स पर बुरी तरह पिट गई. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक अखंडा 2: थांडवम ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को सिर्फ 65 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. अखंडा 2: थांडवम की 11 दिनों की कुल कमाई अब 85.1 करोड़ रुपये है.