Live
Search
Home > क्रिकेट > राशिद खान की जान को खतरा! अफगानिस्तान में सेफ्टी के लिए खरीदी बुलेटप्रूफ कार, पीटरसन के साथ इंटरव्यू में किया खुलासा

राशिद खान की जान को खतरा! अफगानिस्तान में सेफ्टी के लिए खरीदी बुलेटप्रूफ कार, पीटरसन के साथ इंटरव्यू में किया खुलासा

Rashid Khan Bulletproof Car: राशिद खान ने केविन पीटरसन के साथ बातचीत के दौरान बताया कि अफगानिस्तान में उनके पास बुलेटप्रूफ कार है, जो उन्होंने सेफ्टी के लिए खरीदी है. इस इंटरव्यू में राशिद खान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 23, 2025 12:06:51 IST

Rashid Khan Bulletproof Car: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने हैरतअंगेज खुलासा किया है. राशिद खान ने बताया कि वह अपने देश यानी अफगानिस्तान में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. उनके इस बयान से हर कोई हैरान है. राशिद खान ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन के साथ खास बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया. इस दौरान राशिद खान ने बताया कि अफगानिस्तान में उनके पास एक बुलेटप्रूफ कार है. इंटरव्यू में पीटरसन ने पूछा कि क्या वह काबुल की सड़कों पर आजाद रूप से घूम सकते हैं? इस पर राशिद खान ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं अफगानिस्तान की सड़कों पर स्वतंत्र रूप से नहीं चल सकता हूं. मेरे पास बुलेटप्रूफ कार है.’ यह बयान सुन खुद पीटरसन भी हैरानी में पड़ गए. उनके अलावा जिस किसी ने भी राशिद खान का यह जवाह सुना, वे सभी सन्न रह गए. हालांकि राशिद खान ने बताया कि इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि अब उनके देश में यह नॉर्मल है.

सुरक्षा के लिए खरीदी बुलेटप्रूफ कार

इंटरव्यू के दौरान केविन पीटरसन ने पूछा कि काबुल में आपके पास बुलेटप्रूफ कार क्यों है? इस पर राशिद खान ने बताया कि यह सुरक्षा के लिहाज से है. आप गलत समय पर गलत जगह पर नहीं होना चाहते हैं. पीटरसन से सवाल किया कि राशिद खान के पास जो बुलेटप्रूफ कार है, क्या वो खास तरीके से डिजाइन की गई है. इस पर राशिद खान ने कहा कि अफगानिस्तान में यह आम बात है. हर किसी के पास यह होता है. कई लोग उसका इस्तेमाल करते हैं. बुलेट प्रूफ कार वहां नॉर्मल है.

अफगानिस्तान में कैसी है राशिद की जिंदगी?

केविन पीटरसन ने बातचीत का एक वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें राशिद खान अफगानिस्तान की मौजूदा परिस्थिति में अपनी जिंदगी का हाल बताते हैं. वीडियो में केविन पीटरसन पूछते हैं कि अफगानिस्तान में उनकी जिंदगी कैसी है? क्या वो सड़क पर आराम से घूम लेते हैं? इस पर राशिद खान ने जवाब दिया, सवाल ही पैदा नहीं होता. राशिद खान ने बताया कि सड़क पर घूमना-टहलना तो दूर की बात है, वो एक नॉर्मल कार में भी नहीं चल सकते हैं.

राशिद की जान को खतरा?

केविन पीटरसन इंटरव्यू में राशिद खान से पूछते हैं कि उन्हें बुलेट प्रूफ कार की क्या जरूरत है? इस पर राशिद खान कहते हैं कि उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है. बस इसलिए कि वो सुरक्षित रहें. राशिद का जवाब सुनकर केविन पीटरसन आगे पूछते हैं कि कोई उन्हें गोली नहीं मारने वाला? इस पर राशिद ने जवाब दिया कि भले ही कोई उन्हें शूट ना करे, गोली ना मारे, लेकिन हालात ऐसे हैं कि आप कभी भी, कहीं भी गलत जगह पर हो सकते हैं, जिसका आपको अंदाजा भी नहीं होगा. राशिद खान ने आगे बताया कि कभी-कभी लोग कार के दरवाजे को खोलने लगते हैं. वैसे में बुलेट प्रूफ कार में आप सुरक्षित है.

राशिद खान का क्रिकेट करियर

राशिद खान अफगानिस्तान के बड़े क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्होंने साल 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अभी तक वह अफगानिस्तान के लिए 6 टेस्ट, 117 वनडे और 108 T20I मुकाबले खेल चुके हैं. इसके अलावा वह दुनिया की T20 लीग में खेलने के लिए जाते हैं. आईपीएल में भी राशिद खान एक स्टार क्रिकेटर के रूप में जाने जाते हैं. मौजूदा समय में वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं.

MORE NEWS