Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Salman Khan Love Affairs: सिर्फ Aishwarya ही नहीं, इन खूबसूरत हीसनाओं को डेट कर चुके हैं सलमान खान! इस वजह से हर बार टूट रिश्ता

Salman Khan Love Affairs: सिर्फ Aishwarya ही नहीं, इन खूबसूरत हीसनाओं को डेट कर चुके हैं सलमान खान! इस वजह से हर बार टूट रिश्ता

Salman Khan Love Affairs: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, 60 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजेबल बैचलर हैं. सलमान खान कब शादी करेंगे ? यह सवाल हमेशा से फैंस और मीडिया के लिए जिज्ञासा का विषय रहा है. सलमान खान जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खबरो में रहें हैं उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा का विषय रहे हैं. उनकी लव अफेयर की हेडलाइन हमेशा खबरों में रही है. सलमान खान के कई सारे ऐसे अफेयर रहे है, जिन्होंने मीडिया को खूब चटपटी खबरें दी है. आइये जानते हैं यहां सलमान खान के लव अफेयर्स के बारे में जिनहोंने काफी सुर्खिया बटोरी 

Last Updated: December 23, 2025 | 1:39 PM IST
Shaheen Jaffrey was Salman Khan's first love - Photo Gallery
1/8

सलमान खान का पहला प्यार थी शाहीन जाफरी

कहा जाता है कि सलमान खान का पहला प्यार शाहीन जाफरी (Shaheen Jaffrey) थीं, जो एक सुपरहॉट मॉडल और बेहतरीन अभिनेत्री थीं. कॉलेज के दिनों में सलमान खान की मुलाकात शाहीन जाफरी हुई थी. जब सलमान सिर्फ 19 साल के थे. एक्टर अशोक कुमार की पोती शाहीन के दीवाने थे वो घंटों कॉलेज के बाहर शाहीन जाफरी का इंतेजार करते थे.लेकिन फिर सलमान की जिंदगी में संगीता बिजलानी की एंट्री हुई, जिसके बाद उनका रिश्ता टूट गया.

Salman Khan fell in love with Sangeeta Bijlani - Photo Gallery
2/8

संगीता बिजलानी से हुई थी सलमान खान को मोहब्बत

शाहीन जाफरी के बाद सलमान खान की जिंदगी में बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) की एंट्री हुई थी. एक समय ऐसा था जब इनके बीच बढ़ती नजदीकियों के चलते बात शादी तक पहुंच चुकी थी और शादी के कार्ड भी छप गए थे, लेकिन किसी वजह से दोनों में दूरियां आ गईं. लेकिन आज भी सलमान खान और संगीता बिजलानी अच्छे दोस्त हैं. सलमान खान के घर की पार्टी में कई बार दोनों को एक साथ देखा जाता है.

Somi Ali was madly in love with Salman Khan - Photo Gallery
3/8

सोमी अली थी सलमान खान के प्यार में पागल

पाकिस्तानी-अमेरिकन एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) के साथ भी सलमान खान का नाम जुड़ चुका है. सोमी अली सलमान से इतना प्यार करती थी कि वह 16 साल की उम्र में सलमान से मिलने मुंबई आ गईं और इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी. लेकिन दोनों में रिश्ता कायम होने से पहले ही खटास पड़ गई.

Salman Khan was crazy about Aishwarya Rai - Photo Gallery
4/8

ऐश्वर्या राय के दीवाने थे सलमान खान

सलमान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ हैं. क्योंकि दोनों के इस लव एफेयर ने खबरों में खुब सुर्खियां बटोरी थी. सलमान और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की नजदीकियां संजय लीला भंसाली की फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” के सेट से बड़ी थी. लेकिन इनकी शादी नहीं हो सकी. रिपोर्ट के अनुसार सलमान सेट पर ऐश्वर्या को लेकर बहतु पॉजेसिव हो गए थे, जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Salman Khan's name is also linked with Katrina Kaif - Photo Gallery
5/8

कैटरीना कैफ से भी जुड़ा है सलमान खान का नाम

सलमान खान का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ भी जुड़ चुका हैं. दोनों में फिल्म “मैंने प्यार क्यों किया” से नजदीक आए थे. लेकिन जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया इस की वजह सलमान का कटरीना (Katrina Kaif) के साथ बुरे रवैये बताया जाता है. इस दौरान सलमान खान का नाम नीलम कोठारी, जैकलीन फर्नांडीज से भी जुड़ा था.

Romanian model Iulia Vantur is also said to be Salman Khan's girlfriend. - Photo Gallery
6/8

रोमानियाई मॉडल यूलिया वंतूर को भी सलमान खान की गर्लफ्रेंड बताया जाता है

एक्टर सलमान खान का नाम रोमानियाई मॉडल और गायिका यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) के साथ भी समय से जुड़ता रहा है, दोनों की डेटिंग की खबरें हमेशा मीडिया में छाई रहती है, दोनों की शादी की अफवाह भी उड़ चुकी है. हालांकि सलमान खान और यूलिया वंतूर ने कभी भी अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है. लेकिन दोनों को कई बार एक साथ देखा जाता है. यूलिया (Iulia Vantur) सलमान के परिवार के काफी करीब हैं,

Salman is scared of marriage - Photo Gallery
7/8

सलमान को लगता है शादी से डर

सलमान खुद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें शादी से डर लगता है, क्योंकि उन्हें यह लगता है कि वह अपने पार्टनर को खुशी नहीं दे पाएंगे. लेकिन सलमान खान के फैंस को अभी भी एक्टर की शादी आक इंतेजार है

Salman Khan wants such a girl to marry - Photo Gallery
8/8

सलमान खान को चाहिए शादी के लिए ऐसी लड़की

सलमान खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, पिछले कुछ सालों में इसमें काफी बदलाव आए हैं. अब वज ज़्यादा प्राइवेट और फैमिली-ओरिएंटेड हो गए. सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक्टर को लेकर बात की थी और बताया था कि सलमान की पर्सनैलिटी ओर लोगों से अलग है. सलमान हमेशा वह करियर-माइंडेड महिलाओं की तरफ अट्रैक्ट होते हैं, लेकिन वो उम्मीद करते हैं कि उनकी पार्टनर घर का ध्यान रखे और मां जैसी हो. उनके पार्टनर के लिए यह नामुमकिन था, जिसकी वजह से सलमान आज तक सिंगल है और शादी नहीं कर पाए.