26
Difference Between bb Cream and cc Cream: क्रीम जहां स्किन को नेचुरली बेहतर दिखाने का काम करती है, वहीं CC क्रीम स्किन की कमियों को ठीक करने में मदद करती है. इसलिए खरीदने से पहले यह तय करें कि आपकी स्किन को हाइड्रेशन चाहिए या करेक्शन, और उसी हिसाब से सही क्रीम चुनें.
BB क्रीम और CC क्रीम क्या होती हैं?
- BB क्रीम की शुरुआत जर्मनी में स्किन हीलिंग प्रोडक्ट के तौर पर हुई थी, जिसे बाद में कोरियन ब्यूटी इंडस्ट्री ने लोकप्रिय बनाया। इसमें स्किन केयर और हल्का मेकअप दोनों का फायदा मिलता है.
- वहीं, CC क्रीम खासतौर पर स्किन टोन को ठीक करने और पिगमेंटेशन छुपाने के लिए बनाई गई होती है. आसान शब्दों में कहें तो CC क्रीम, BB क्रीम का ही एडवांस वर्जन है जिसमें कलर करेक्शन की सुविधा भी होती है.
BB क्रीम: जब आप नेचुरल लुक चाहते हैं
- BB क्रीम उन लोगों के लिए बेहतर है जो “नो मेकअप” मेकअप लुक पसंद करते हैं. यह चेहरे को फ्रेश और हेल्दी दिखाने में मदद करती है और त्वचा पर भारी नहीं लगती.
- BB का मतलब होता है Beauty Balm, यानी ऐसी क्रीम जो धीरे-धीरे आपकी स्किन को बेहतर बनाती है और हल्का कवरेज भी देती है.
- यह चेहरे के छोटे-मोटे दाग-धब्बों को छुपाती है और नेचुरल ग्लो देती है. हालांकि, यह डार्क पिगमेंटेशन या डार्क सर्कल्स को पूरी तरह कवर नहीं कर पाती.
- रोजमर्रा के इस्तेमाल या बिजी मॉर्निंग्स के लिए BB क्रीम एक अच्छा विकल्प मानी जाती है.
CC क्रीम: जब स्किन को करेक्शन की जरूरत हो
- CC क्रीम का पूरा फोकस स्किन की समस्याओं को छुपाने और टोन को समान बनाने पर होता है.
- इसका पूरा नाम Colour Correcting Cream है.
- अगर चेहरे पर रेडनेस, पिगमेंटेशन या अनइवन स्किन टोन की समस्या है, तो CC क्रीम बेहतर काम करती है.
- यह फाउंडेशन जितनी भारी नहीं होती, लेकिन BB क्रीम से ज्यादा कवरेज देती है.
- कई CC क्रीम में स्किन केयर तत्व और एंटी-एजिंग इंग्रेडिएंट्स भी होते हैं, जो समय के साथ त्वचा को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
- शादी, पार्टी या किसी खास मौके पर नेचुरल लेकिन फ्लॉलेस लुक के लिए CC क्रीम सही मानी जाती है.
स्किन टाइप के हिसाब से क्या चुनें?
- ड्राई स्किन वालों के लिए BB क्रीम ज्यादा फायदेमंद होती है, क्योंकि यह हाइड्रेशन देती है.
- ऑयली या कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए CC क्रीम बेहतर रहती है, खासकर ऑयल-कंट्रोल या सेमी-मैट फिनिश वाली.
- कई बार ये दोनों क्रीम फाउंडेशन का भी विकल्प बन सकती हैं, खासकर जब आप हल्का और नेचुरल मेकअप चाहते हों.