Live
Search
Home > खेल > Cristiano Ronaldo viral photo: 40 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इस फोटो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, कमेंट्स की आई बाढ़

Cristiano Ronaldo viral photo: 40 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इस फोटो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, कमेंट्स की आई बाढ़

Cristiano Ronaldo viral photo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो 40 साल की उम्र में भी एकदम फिट दिखते हैं. उन्होंने सॉना बाथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट क्या कर दी, फोलोअर्स के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. रोनाल्डो की फोटो ने इंटरनेट पर धूम मचा रखा है.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: December 23, 2025 15:06:04 IST

Cristiano Ronaldo viral photo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपने प्रशंसकों को दीवाना बनाने के लिए हमेशा फुटबॉल मैदान की जरूरत नहीं होती. 19 दिसंबर, 2025 को पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सॉना बाथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ अपनी CR7 अंडरवियर पहने हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और प्रशंसक 40 साल की उम्र में भी उनके बेहद फिट शरीर को देखकर मुग्ध हो गए. अल-नस्र स्टार ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “सौना के बाद”।

इंटरनेट पर हलचल

पोस्ट वायरल होते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई, और कई लोगों ने फुटबॉलर के शानदार करियर के अंतिम पड़ाव पर भी फिटनेस के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा की. पोस्ट को एक दिन से भी कम समय में 15 मिलियन से अधिक लाइक और हजारों कमेंट मिल चुके हैं. एक कमेंट में लिखा था, “ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम”. एक अन्य प्रशंसक ने कहा, “अविश्वसनीय!!! यह व्यक्ति असंभव को संभव कर दिखाता है.” अनुशासन के प्रति उनके जुनून का जिक्र करते हुए एक यूजर ने लिखा, “क्रिस्टियानो इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं कि अनुशासन, निरंतरता और अपने काम के प्रति प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं है.”

फैन ने बताया ब्रूस ली से भी मजबूत

एक अन्य फॉलोअर्स ने कहा “शानदार! मेरे भाई, हमेशा बेस्ट”, एक अन्य ने टिप्पणी की “वाह!” एक अन्य प्रशंसक ने कमेंट करते हुए रोनाल्डो को “ब्रूस ली से भी ज्यादा फिट और मजबूत बताया.” क्रिस्टियानो रोनाल्डो हमेशा से कहते आए हैं कि लगातार प्रशिक्षण और आराम करने की वजह से उन पर उम्र का कोई असर नहीं दिखता. अपने अनुशासन और लगन के दम पर वे आज भी खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से मुकाबला करने की क्षमता रखते हैं.

Raai Laxmi and MS Dhoni 10 2

जहां ज्यादातर खिलाड़ी 35 साल की उम्र के आसपास क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं, वहीं रोनाल्डो फरवरी में 41 साल के होने वाले हैं और अब भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पांच बार बैलोन डी’ओर जीत चुके रोनाल्डो की निगाहें अब 2026 फीफा विश्व कप पर टिकी हैं और वे अपने आखिरी विश्व कप में ट्रॉफी घर लाना चाहते हैं. बता दें कि रोनाल्डो अब भी अपनी डाइट पर विशेष ध्यान देते हैं. वे दिन में छह बार खाना खाते हैं. साथ ही वे पोषण युक्त खाना खाते हैं. 40 वर्षीय फुटबॉल चैंपियन ने अपनी जीवनशैली को लगातार स्वस्थ रखा है, और यह उनके शरीर पर साफ दिखता है, क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार उनके शरीर में वसा का स्तर सात प्रतिशत से भी कम है.

MORE NEWS