Bride Singing Performance At Wedding Entry: शादी के मौके पर आमतौर पर दुल्हन की एंट्री उसकी खूबसूरती, लहंगे और मुस्कान के लिए याद की जाती है, लेकिन इस बार एक सिंगर ब्राइड ने अपनी आवाज से ही पूरा माहौल लूट लिया, जैसे ही दुल्हन ने अपनी एंट्री की, उसने माइक संभाला और ऐसा दिल छू लेने वाला गाना गाया कि वहां मौजूद मेहमान पलभर के लिए हैरान रह गए, दुल्हन की मधुर आवाज, कॉन्फिडेंस और एक्सप्रेशन इतने शानदार थे कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे, शादी का माहौल अचानक किसी रियलिटी सिंगिंग शो जैसा हो गया, जहां हर कोई मोबाइल निकालकर उस पल को कैद करने लगा, गाना खत्म होते ही तालियों की गूंज सुनाई दी और मेहमान कहने लगे कि शादी के बाद दुल्हन को सीधे इंडियन आइडल जानी चाहिए, दुल्हन का यह अनोखा अंदाज न सिर्फ उसकी एंट्री को खास बना गया, बल्कि यह भी दिखा गया कि आज की ब्राइड्स अपने खास दिन को अपनी पहचान और टैलेंट के साथ सेलिब्रेट करना चाहती हैं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से चर्चा में है और लोग दुल्हन की आवाज, हिम्मत और क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
35