Pakistani user on Rahman Dakait: कराची के मूल निवासी एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर ने बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ का रिव्यू किया. फिल्म उसके इलाके पर बनी और कराची के लयारी कस्बे के गिरोहों की कहानी बताती है. रिव्यू में गुमनाम दर्शक ने फिल्म के निर्देशन और एक्टिंग को खूब सराहा. साथ ही यह भी कहा कि वास्तविक जीवन के गैंगस्टर रहमान डकैत का महिमामंडन उन्हें असहज कर देता है. रेडिट पर एक दर्शक ने धुरंधर की अपनी समीक्षा “कराची के एक लड़के के तौर पर धुरंधर पर मेरी राय” शीर्षक से साझा की. उन्होंने फिल्म की प्रशंसा करते हुए लिखा, “सबसे पहले तो, मुझे फिल्म पसंद आई. कैमरा वर्क शानदार था, निर्देशन लाजवाब था. देखने लायक फिल्म थी।”
पाकिस्तानी ने किया धुरंधर का रिव्यू
उसने कहा- “मुझे लगता है कि हर कोई जानता है कि मेरा पालन-पोषण पाकिस्तान के कराची में हुआ है. मुझे फिल्म बहुत पसंद आई. ये एक आर्ट है और शानदार काम है.” उन्होंने फिल्म के किरदारों और सीन्स के बारे में अपनी व्यक्तिगत भावनाओं को शेयर करते हुए कहा कि ये उनकी पीढ़ी की जानी-पहचानी खबरों से प्रेरित हैं और उन्हें अपने जीवन से बहुत जुड़ाव महसूस होता है. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एक बार फिर फिल्म में पाकिस्तान को दुश्मन के रूप में दिखाया गया. हालांकि, ये बात स्वीकार करने के बाद भी फिल्म के प्रति उनका क्रेज कम नहीं है. उन्होंने पर्सनल और देश को साइड में रखते हुए फिल्म की क्रिएटिविटी, म्यूजिक, स्क्रीनप्ले और स्टारकास्ट की शानदार एक्टिंग की तारीफ की. उन्होंने बाकियों को सलाह दी कि इसे देखने जाए. इसे देखकर आपका खून खौल उठेगा. उन्होंने ये भी कहा कि “देशों के भेदों को हटा दें – एक इंसान द्वारा दूसरे इंसान के साथ किया गया अन्याय सिर्फ अन्याय है और यही वास्तविकता है.”
दाऊद इब्राहिम से तुलना
हिंदी सिनेमा में दाऊद इब्राहिम के चित्रण से तुलना करते हुए पाकिस्तानी ने कहा, “शायद अगर वे नाम बदल देते तो बेहतर होता, उदाहरण के लिए, अगर कोई फिल्म में दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाता है और उसके चरित्र को महिमामंडित किया जाता है तो आपको कैसा लगेगा?” लेकिन दर्शक ने कहा कि ‘कुल मिलाकर फिल्म अच्छी थी’ भले ही फिल्म निर्माताओं से कुछ छोटी-मोटी चूक हो गई हो। “फिल्म में एक चूक यह है कि चौधरी असलम जानलेवा गोलीबारी में भी बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं पहनते थे।”

धुरंधर के बारे में
धुरंधर में रणवीर सिंह ने पाकिस्तान में एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया है, जो रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के गिरोह में घुसपैठ करता है. फिल्म में वास्तविक जीवन के किरदारों को लेकर कल्पना और वास्तविकता का मिश्रण है, जिनमें गैंगस्टर रहमान और उज़ैर बलूच (दानिश पंडोरे), साथ ही कराची एसपी असलम चौधरी (संजय दत्त) शामिल हैं. धुरंधर सिनेमाघरों में सफल रही है और इसने दुनिया भर में ₹872 करोड़ से अधिक की कमाई की.