Salman Khan Fans Interaction: सलमान खान (Salman Khan) हमेशा ही अपने फैंस के लिए अपने प्यार और अपनापन दिखाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ बड़े परदे पर ही नहीं, असली जिंदगी में भी सुपरस्टार हैं, हाल में जब सलमान खान किसी इवेंट के लिए पहुंचे, तो उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी ने सुरक्षा की परवाह करते हुए रास्ता बनाया, लेकिन जैसे ही उन्होंने गाड़ी से कदम निकाला, उनका असली कैरेक्टर सामने आ गया, सबसे पहले उन्होंने अपने छोटे फैंस को देखते ही उन्हें प्यार और मुस्कान से गले लगाया, फोटो खिंचवाई और हाथ हिलाकर अभिवादन किया, सलमान की यह इमेज—फेमस और ताकतवर होने के बावजूद सीधे अपने फैंस के बीच जाकर उनसे जुड़ने वाली—फैंस के लिए एक यादगार पल बन गई, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी विनम्रता और अपने फैंस के प्रति सच्चे प्यार की जमकर तारीफ कर रहे हैं, सलमान खान ने इस मौके पर फिर दिखा दिया कि उनका असली कैरेक्टर पर्दे के ग्लैमर से कहीं आगे, उनके दिल की सादगी और फैंस के प्रति अपनापन है.
22