Live
Search
Home > मनोरंजन > Bigg boss > Bigg Boss 19: गौरव खन्ना ने किया सबसे बड़ा खुलासा? बताया- किस कंटेस्टेंट से डरते थे सबसे ज्यादा

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना ने किया सबसे बड़ा खुलासा? बताया- किस कंटेस्टेंट से डरते थे सबसे ज्यादा

Bigg Boss 19 winner Gaurav Khanna: बिग बॉस विनर 19 गौरव खन्ना ने मीडिया से बात करते यह स्वीकार किया है कि बशीर, प्रणित मोरे,  अमाल मलिक, तान्या मित्तल और फरहाना सबसे मजबूत कंटेस्टेंट थे.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 23, 2025 16:49:23 IST

Bigg Boss 19 winner Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना लगातार चर्चा में हैं.  ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी के साथ गौरव खन्ना को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है. इसके साथ ही विनर को एक चमचमाती कार भी मिली है. गौरव खन्ना शो जीतने के बाद लगातार बिजी हैं और इंटरव्यू भी दे रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें किस कंटेस्टेंट से सबसे ज्यादा डर लगा. इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह बिग बॉस 19 में जीती 50 लाख रुपये की रकम का कहां पर इस्तेमाल करेंगे?

बिग बॉस के सबसे महंगे एक्टर थे

बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना सबसे महंगे एक्टर रहे. उन्होंने हर सप्ताह करीब 17.5 लाख रुपये थी. रोजाना के हिसाब से अनुमान लगाएं तो यह रकम 2 लाख रुपये से अधिक होती है. इस तरह गौरव खन्ना ने 18 सप्ताह तक बिग बॉस में रहने के दौरान करीब 2.5 करोड़ रुपये कमाए. इसके अलावा उन्होंने ट्रॉफी जीतने पर 50 लाख रुपये भी हासिल किए. बिग बॉस की बात करें तो उन्होंने  कुल कमाई 3 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की. 

50 लाख रुपये कहां करेंगे खर्च

 टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में गौरव खन्ना ने बताया है कि वह बिग बॉस में बतौर विनर मिले 50 लाख रुपये का निवेश करेंगे. कहां करेंगे? यह तय नहीं किया है. हालांकि, बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ अच्छी जगह घूमने जाना चाहते हैं. उन्होंने यह स्वीकार किया है कि वह दोनों बहुत दिनों से बाहर नहीं गए और साथ में ज्यादा वक्त भी नहीं गुजारा है.

बाहर भी रहेगी कुछ लोगों से दोस्ती 

गौरव खन्ना का यह भी कहना है कि उन्होंने बिग बॉस शो के दौरान प्रणित मोरे (Pranit More) और मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) से सच्ची दोस्ती की है. यह दोस्ती सिर्फ बिग बॉस के घर तक सीमित नहीं है, बल्कि बाहर भी हम दोस्त रहेंगे. खासतौर से मृदुल तिवारी तो मेरे छोटे भाई जैसा है. उन्होंने यह भी बताया कि  मेरा दोस्त प्रणित मोरे शो से बाहर गया, तब भी वह मेरे साथ परिवार की तरह खड़ा रहा. ये दोस्ती जारी रहेगी और हमेशा रहेगी.

कौन था सबसे मजबूत कंटेस्टेंट

मीडिया ‘मायापुरी’ से बातचीत में गौरव ने यह भी स्वीकार किया है कि बिग बॉस-19 में यूं तो कई सारे कंटेस्टेंट थे जो मजबूत थे. बशीर, प्रणित मोरे,  अमाल मलिक, तान्या मित्तल और फरहाना. लेकिन वह मानते हैं कि उन्हें फरहाना से सबसे ज्यादा डर लगा, क्योंकि वह एक मजबूत कंटेस्टेंट थीं. 

MORE NEWS