Live
Search
Home > मनोरंजन > Cargo Pants को कैसे करें स्टाइल? यहां देखें इन बॉलीवुड हसीनाओं से चुराए गए 5 बेस्ट लुक्स

Cargo Pants को कैसे करें स्टाइल? यहां देखें इन बॉलीवुड हसीनाओं से चुराए गए 5 बेस्ट लुक्स

How to Style Cargo Pants: कार्गो पैंट पहने के बाद कंफर्टेबल फील के साथ स्टाइलिश लुक देती है, यही वजह है यह हमेशा ट्रेंड में रहती हैं. अगर आप भी कार्गो पैंट के फैशन को ट्राई करना चाहते है और पता लगाना चाहते हैं कि कार्गो पैंट को कैसे स्टाइल करें? यहां देखे 5 सबसे बेस्ट आइडिया, जिन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से चुराया गया है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: 2025-12-23 17:18:08

Five different ways to style Cargo Pants: सर्दियां हो या गर्मी कार्गो पैंट का फैशन हमेशा ट्रैंज में छाया रहता हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि यह पहनने में बेहद कंफर्टेबल होती है और पहनने के बाद बेहद अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक देती हैं. कार्गो पैंट को आप कैज़ुअल से लेकर पार्टी तक हर लुक के लिए चुन सकते हैं कई लोग फैशन के चलते कार्गो पैंट खरीद तो लेते हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है कि वो कार्गो पैंट को कैसे स्टाइल करें? अगर आप भीकंफ्यूज है, तो यहां देखे कार्गो पैंट स्टाइल करने के 5 सबसे बेस्ट आइडिया, जिन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से चुराया गया है.

कार्गो पैंट को साइल करने का सही तरीका

कार्गो पैंट को साइल करने का सही तरीका है कि, अगर कार्गो नीचे से ढीली और भारी है, तो ऊपर कुछ फिट पहने. क्योंकि कार्गो पैंट में वॉल्यूम होती, इसलिए इन्हें फिट या क्रॉप टॉप के साथ पहनना सबसे अच्छा रहता है. ऐसा करने से फिटिंग अच्छी आती है और आउटफिट अजीब नहीं लगता. यह छोटी ट्रिक पूरे लुक को स्टाइलिश बना सकती है.

1. सोनाक्षी सिन्हा से इंस्पायर्ड बोल्ड कार्गो पैंट लुक 



सोनाक्षी सिन्हा ने हाई-वेस्ट सफेद कार्गो पैंट पहनी है, जिस पर ब्लैक स्टिचिंग हुई है. एक्ट्रेस ने कार्गो पैंट से मैचिंग के लिए सफेद स्ट्रैपलेस कोर्सेट तके साथ वर्सिटी जैकेट कैरी की है. अपने लुक को कंप्लिट करने के लिए सोनाक्षी ने पैरों में काले बूट्स और ज्वेलरी में सिल्वर चेन पहनी है, जिसकी वजह से वो बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा का यह कार्गो पैंट लुक उन लोगों के लिए है, जो स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट स्टाइल रहना पसंद करते हैं. स्टाइलिश विंटर्स लुक के लिए आप कार्गो पैंट को ऐसे स्टाइल कर सकते हैं.

2. अनन्या पांडे से इंस्पायर्ड कंफर्टेबल कार्गो पैंट लुक



अनन्या पांडे ने टेराकोटा रंग की वाइड-लेग कार्गो पैंट के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक क्रॉप टॉप पहना हैं. अपने लुक को एक्ट्रेस ने स्पोर्टी स्नीकर्स पहनकर कंप्लिट किया है. अनन्या पांडे का यह लुक बेहद फ्रेश, यंग और एनर्जेटिक के साथ कंफर्टेबल लग रहा है. गर्मियों में अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप कार्गो पैंट ऐसे स्टाइल कर सकते हैं.

3. सुहाना खान से इंस्पायर्ड कूल कार्गो पैंट लुक



सुहाना खान ने ढीली ऑलिव ग्रीन कार्गो पैंट के साथ फिट टैंक टॉप पहना है, जो उनके लुक को अट्रैक्टिव के साथ स्टाइलिश और कुल बना रहा है. सुहाना खान ने इसके साथ ब्लैक शूज पेयर किए है, जो कार्गो पैंट के साथ परफेक्ट मैच कर रहे हैं. पार्टी लुक के लिए आप कार्गो पैंट को आप ऐसे स्टाइल कर सकते हैं.

4. हिना खान से इंस्पायर्ड स्टाइलिश कार्गो पैंट लुक



हिना ने सॉफ्ट फैब्रिक वाली ब्लैक जॉगर-स्टाइल कार्गो पैंट पहनी है और इसके साथ उन्होंने क्रॉप टॉप पेयर किया है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस का लुक बेहद स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लग रहा है. कार्गो पैंट के साथ हिना खान ने ब्लैक हाई हील बूट, जो उनके लुक को बोल्ड टच दे रहे हैं. हिना खान का यह कार्गो पैंट लुक उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ट्रैवल में भी स्टाइल नहीं छोड़ते।

5.  कृति सेनन से इंस्पायर्ड पार्टी कार्गो पैंट लुक



कृति ने कार्गो पैंट के साथ प्रिंटेड ब्रालेट टॉप और शॉर्ट जैकेट पहनी है, जो उनके लुक को बेस्ट पार्टी लुक बना रही हैं. आप भी अपनी कार्गो पैंट को ऐसे स्टािल कर सकते है और हर पार्टी के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकते हैं.

लास्ट स्टाइलिग पॉइंट

कार्गो पैंट पहनना मुश्किल नहीं है, बस याद रहे की ढीली कार्गो के साथ फिट टॉप पहनें, और सिंपल आउटफिट को सही एक्सेसरीज़ के साथ स्टाइल करें और थोड़ा एक्सपेरिमेंट कीजिए. 

MORE NEWS