Live
Search
Home > धर्म > Tulsi Pujan Diwas 2025: 24 या 25 दिसंबर? तुलसी पूजन की सही तारीख जानिए, नहीं तो अधूरा रह जाएगा पुण्य

Tulsi Pujan Diwas 2025: 24 या 25 दिसंबर? तुलसी पूजन की सही तारीख जानिए, नहीं तो अधूरा रह जाएगा पुण्य

Tulsi Pujan Diwas 2025: हिंदू धर्म में देवी तुलसी की पूजा का अपना एक खास महत्व है. तुलसी पूजन दिवस हर साल दिसंबर में मनाया जाता है. इस दिन पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 23, 2025 18:07:09 IST

Tulsi Pujan Diwas 2025: हिंदू धर्म में देवी तुलसी को लक्ष्मी का साक्षात रूप माना जाता है. तुलसी पूजन दिवस हर साल दिसंबर महीने में मनाया जाता है. यह दिन धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है.

इस बार कुछ लोग इस बात को लेकर थोड़े कन्फ्यूज हैं कि यह दिन 24 दिसंबर को है या 25 दिसंबर को? तो आइए इस लेख में सही तारीख के बारे में सब कुछ जानते हैं.

शुभ मुहूर्त 

तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 08:00 बजे से 10:00 बजे तक रहेगा. शाम की पूजा का समय 05:30 बजे से 07:00 बजे तक रहेगा.

तुलसी पूजा विधि 

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.
  • तुलसी के पौधे को शुद्ध जल चढ़ाएं.
  • ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा पानी न चढ़ाएं, क्योंकि इससे जड़ें सड़ सकती हैं.
  • देवी तुलसी को सिंदूर, कुमकुम और हल्दी चढ़ाएं.
  • अगर संभव हो तो लाल दुपट्टा भी चढ़ाएं.
  • तुलसी के पौधे के पास शुद्ध घी का दीपक जलाएं.
  • तुलसी के पौधे की कम से कम 7 या 11 बार परिक्रमा करें.
  • परिक्रमा करते समय ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें.
  • सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे के पास दीपक जरूर जलाएं; इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.

पूजा के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें 

  • बिना स्नान किए तुलसी के पौधे को कभी न छुएं.
  • इस बार 25 दिसंबर गुरुवार है, इसलिए इस दिन पानी चढ़ाने पर कोई रोक नहीं है. लेकिन याद रखें कि रविवार और एकादशी को तुलसी को पानी नहीं चढ़ाया जाता है और न ही उसके पत्ते तोड़े जाते हैं. तुलसी के पौधे के गमले के आसपास गंदगी जमा न होने दें.
  • जूते या चप्पल पहनकर उसके पास न जाएं.

MORE NEWS