Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Christmas Cupcakes Ideas 2025: क्रिसमस पर इस तरह बनाएं कप केक, बच्चों से बड़ों तक सब करेंगे वाहवाही

Christmas Cupcakes Ideas 2025: क्रिसमस पर इस तरह बनाएं कप केक, बच्चों से बड़ों तक सब करेंगे वाहवाही

Christmas Cakes Ideas 2025: क्रिसमस डे को लेकर पूरे देश में धूम है. क्रिसमस डे से पहले पूरे घर को अच्छे से सजाया जाता है. इसके बाद क्रिसमस ट्री को भी डेकोरेट किया जाता है.इस दिन तरह-तरह की मिठाइयां और केक बनाए जाते हैं. इस दिन लोग अपने घरों में कपकेक बनाते हैं और आसपास के लोगों में बांटते हैं. कपकेक बांटने की परंपरा आपसी प्रेम और खुशी को बढ़ाती है. इस तरह के स्वादिष्ट केक क्रिसमस के त्योहार को और भी यादगार बना देते हैं. क्रिसमस के मौके पर कई स्कूलों और चर्चों में भी प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं. ऐसे में अगर आप भी क्रिसमस पर बेहतरीन तरीके के कपकेक बनाना चाहते हैं, तो यहां से आइडिया ले सकते हैं.

Last Updated: December 23, 2025 | 6:51 PM IST
Christmas Cupcakes Ideas 2025: क्रिसमस पर इस तरह बनाएं कप केक, बच्चों से बड़ों तक सब करेंगे वाहवाही - Gallery Image
1/5

Chocolate Cupcake

चॉकलेट कपकेक बच्चों को काफी पसंद होती हैं. ऐसे में आप अपने घर में चॉकलेट कपकेक बना सकते हैं. इसकी मिठास और चॉकलेट का स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आएंगे. अगर आप चाहें, तो इस तरह के केक मार्केट से खरीद भी सकते हैं.

Christmas Cupcakes Ideas 2025: क्रिसमस पर इस तरह बनाएं कप केक, बच्चों से बड़ों तक सब करेंगे वाहवाही - Gallery Image
2/5

Vanilla Cupcake

आप वनीला फ्लेवर के कपकेक भी बना सकते हैं. आप चॉकलेट के कप केक पर वनीला क्रीम से डेकोरेशन भी कर सकते हैं. इसमें आप तरह-तरह की डिजाइन बना सकते हैं.

Christmas Cupcakes Ideas 2025: क्रिसमस पर इस तरह बनाएं कप केक, बच्चों से बड़ों तक सब करेंगे वाहवाही - Gallery Image
5/5

Strawberry Donut Cupcake

आप स्ट्रॉबेरी या डोनट से भी कपकेक को डेकोरेट कर सकते हैं. ये यूनिक डिजाइन देखने में तो अच्छे लगते ही हैं, साथ ही खाने में भी बेहद टेस्टी होते हैं. आप इस तरह के कपकेक बाजार से खरीद भी सकते हैं.