Live
Search
Home > क्रिकेट > इस क्रिकेट लीजेंड ने कर दिया कुछ ऐसा… बन गए पहले स्पोर्ट्स पर्सन, मिली ये ख़ास प्रोटेक्शन!

इस क्रिकेट लीजेंड ने कर दिया कुछ ऐसा… बन गए पहले स्पोर्ट्स पर्सन, मिली ये ख़ास प्रोटेक्शन!

Sunil Gavaskar Personality Rights: दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनील गावस्कर के नाम और इमेज के गलत इस्तेमाल पर कड़ा आदेश दिया, जिससे वह भारत में पहले क्रिकेटर बन गए जिनके पर्सनल ब्रांड को कानूनी सुरक्षा मिली.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 23, 2025 22:05:47 IST

Delhi High Court Sunil Gavaskar: क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर अपने व्यक्तित्व और पब्लिसिटी अधिकारों के लिए कोर्ट से सुरक्षा पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो खेल, सेलिब्रिटी और डिजिटल लॉ के क्षेत्र में एक अहम कानूनी माइलस्टोन है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार, 23 दिसंबर को सुनील गावस्कर के नाम और इमेज का गलत इस्तेमाल करने के आरोपियों को 72 घंटे के अंदर सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऐसे सभी पोस्ट, वीडियो और संबंधित कंटेंट हटाने का आदेश दिया. कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर व्यक्ति ऐसा करने में नाकाम रहते हैं, तो प्लेटफॉर्म को खुद ही उल्लंघन करने वाले कंटेंट को हटाना होगा.

पहली बार ऐसा अहम कदम

यह आदेश इसलिए खास महत्व रखता है क्योंकि यह भारत में पहला ऐसा न्यायिक हस्तक्षेप है जो किसी खिलाड़ी के व्यक्तित्व और पब्लिसिटी अधिकारों को स्पष्ट सुरक्षा देता है, खासकर उन मामलों में जिनमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के नाम का इस्तेमाल, डिजिटल प्रसार और कमर्शियल फायदा उठाना शामिल है. गावस्कर ने अपने नाम और शक्ल वाली चीज़ों की बिना अनुमति के बिक्री, साथ ही उन्हें गलत बयान देने वाले भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने तर्क दिया था कि इस तरह के गलत इस्तेमाल से एक ब्रॉडकास्टर और सीनियर क्रिकेट कमेंटेटर के तौर पर उनकी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच सकता है.

कोर्ट ने सोशल मीडिया कंटेंट पर अपनाया साफ रुख 

गावस्कर की तरफ से सीनियर एडवोकेट गोपाल जैन पेश हुए, जिन्हें क्रीडा लीगल ने ब्रीफ किया था, जिसमें मैनेजिंग पार्टनर विदुपत सिंघानिया और उनकी टीम शामिल थी. कोर्ट ने ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहे अश्लील और भ्रामक कंटेंट से संबंधित दलीलों पर भी ध्यान दिया, और कहा कि हालांकि सोशल मीडिया पर हास्य और व्यंग्य की जगह है, लेकिन ऐसा मटेरियल जो पहली नज़र में किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व और पब्लिसिटी अधिकारों का उल्लंघन करता है, उसे अनुमति नहीं दी जा सकती.

गावस्कर का यह कानूनी कदम भारत और विदेश में मशहूर हस्तियों के बीच व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के बढ़ते चलन को दिखाता है. जो कभी एक खास कानूनी क्षेत्र था, वह अब तेजी से प्रमुखता हासिल कर रहा है क्योंकि सेलिब्रिटी डिजिटल युग में अपनी पहचान को कंट्रोल और उससे पैसे कमाना चाहते हैं.

सेलिब्रिटी ब्रांड सुरक्षा का बढ़ता चलन

भारत में, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे फिल्म अभिनेताओं ने भी अपने पब्लिसिटी अधिकारों के लिए इसी तरह की कानूनी सुरक्षा मांगी है. हाल के फैसलों से सलमान खान, ऋतिक रोशन और आर माधवन सहित अन्य मनोरंजन हस्तियों को भी फायदा हुआ है, जिन्हें कोर्ट के आदेश मिले हैं जो उनके व्यक्तित्व के बिना अनुमति के कमर्शियल इस्तेमाल को रोकने की उनकी क्षमता की रक्षा करते हैं.

वैश्विक संदर्भ और मिसाल

विश्व स्तर पर, खेल सितारों ने लंबे समय से व्यक्तित्व अधिकारों के महत्व को पहचाना है. अमेरिका में, ‘पब्लिसिटी का अधिकार’ व्यापक रूप से लागू किया जाता है – जिसमें माइकल जॉर्डन और लेब्रोन जेम्स जैसे दिग्गज अपने नाम और शक्ल के इस्तेमाल पर कड़ा कानूनी नियंत्रण रखते हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी जैसे फुटबॉल आइकन भी ट्रेडमार्क फाइलिंग और लाइसेंसिंग डील के माध्यम से अपने पर्सनल ब्रांड की रक्षा करते हैं. इन अधिकारों पर बढ़ता ध्यान डिजिटल कंटेंट क्रिएशन, सोशल मीडिया पर वायरल होने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ने के बीच आया है, जो मिलकर बिना सही सहमति के आइडेंटिटी का गलत इस्तेमाल, डीपफेक और बिना इजाज़त के मर्चेंडाइजिंग को फलने-फूलने में आसानी पैदा करते हैं.

न्यायिक सुरक्षा की औपचारिक रूप से मांग करके, गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल कायम की है – यह दिखाते हुए कि मौजूदा और पुराने खिलाड़ियों के पास वैल्यूएबल पर्सनल ब्रांड हैं जो तेजी से बदलते मीडिया लैंडस्केप में कानूनी सम्मान और नियंत्रण के हकदार हैं.

MORE NEWS