Live
Search
Home > क्रिकेट > IND vs NZ: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम तैयार, Jayden Lennox को पहली बार मिला मौका

IND vs NZ: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम तैयार, Jayden Lennox को पहली बार मिला मौका

न्यूजीलैंड ने वनडे और टी20 मैच के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. वहीं जेडन लेनोक्स को न्यूजीलैंड की अंतर्राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका पहली बार मिला है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 23, 2025 23:05:46 IST

IND vs NZ: न्यूजीलैंड का भारत दौरा 11 जनवरी को शुरू होगा. इसके लिए न्यूजीलैंड टीम ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. इस दौरे पर टीम पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद टी20 की 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इनके तुरंत बाद दोनों टीमें वर्ल्ड कप खेलेंगी. वहीं टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर चुकी है लेकिन अभी वनडे टीम के लिए एलान नहीं किया गया है. जेडन लेनोक्स को न्यूजीलैंड की अंतर्राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका पहली बार मिला है. इसके लिए उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं.

न्यूजीलैंड की वनडे टीम

न्यूजीलैंड की वनडे टीम में माइकल ब्रेसवेल कप्तान होंगे. उनके अंडर आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, निक केली, डेवोन कॉनवे, ज़ैक फॉल्क्स, जोश क्लार्कसन, जेडन लेनॉक्स, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, माइकल रे, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स होंगे. वहीं मिच हे विकेटकीपर होंगे.

न्यूजीलैंड की T20 टीम

बता दें कि टी20 के लिए मिचेल सैंटलर कप्तान होंगे. डेवोन कॉनवे विकेटकीपर होंगे. वहीं अन्य खिलाड़ियों की बात करें, तो टीम में टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, बेवोन जैकब्स, डैरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, ज़ैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन शामिल होंगे.

वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. वहीं तीसरा और आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.

टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड की टीमों की टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी को होगी. टी20 सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच रायपुर में 23 जनवरी को खेला जाएगा. तीसरा टी20 मैच 25 जनवरी को गुवाहटी में खेला जाएगा. टी20 का चौथा मैच 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच 31 जनवरी को तिरुवनंत्तपुरम में खेला जाएगा. वहीं टी20 सीरीज खत्म होने के बाद 7 फरवरी से वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी.

MORE NEWS